10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल बजाज ने बजाज फाइनेंस के चेयरमैन पद से हटने का किया फैसला, बने रहेंगे कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक

बजाज फाइनेंस के चेयरमैन राहुल बजाज ने कंपनी के चेयरमैन पद से हटने का फैसला किया है. संभावना है कि इस महीने के अंत तक वे कंपनी के चेयरमैन का पद छोड़ देंगे. कंपनी की ओर से शेयर बाजार को दी गयी जानकारी में बताया गया है कि कंपनी के गैर-कार्यकारी चेयरमैन राहुल बजाज वर्ष 1987 से अब तक कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं. कंपनी के नए उत्तराधिकारी के लिए उन्होंने 31 जुलाई से इस पद को छोड़ने का फैसला किया है. हालांकि, कंपनी में वे गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के तौर पर बने रहेंगे.

नयी दिल्ली : बजाज फाइनेंस के चेयरमैन राहुल बजाज ने कंपनी के चेयरमैन पद से हटने का फैसला किया है. संभावना है कि इस महीने के अंत तक वे कंपनी के चेयरमैन का पद छोड़ देंगे. कंपनी की ओर से शेयर बाजार को दी गयी जानकारी में बताया गया है कि कंपनी के गैर-कार्यकारी चेयरमैन राहुल बजाज वर्ष 1987 से अब तक कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं. कंपनी के नए उत्तराधिकारी के लिए उन्होंने 31 जुलाई से इस पद को छोड़ने का फैसला किया है. हालांकि, कंपनी में वे गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के तौर पर बने रहेंगे.

उधर, राहुल बजाज का बजाज फाइनेंस के चेयरमैन का पद छोड़ने की खबर से शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में गिरावट शुरू हो गयी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में बजाज फाइनेंस के शेयर करीब 6.43 फीसदी गिरकर 3220 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. इससे पहले, जून की तिमाही के नतीजे कमजोर आने की वजह से कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी थी.

मीडिया में इस बात की भी चर्चा है कि कंपनी के चेयरमैन पद पर राहुल बजाज के स्थान पर उनके बेटे संजीव बजाज उत्तराधिकारी बनेंगे. आगामी एक अगस्त से वे कंपनी के नये चेयरमैन के तौर पर काम करना शुरू कर देंगे. वर्ष 2013 से संजीव बजाज बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस और बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस के चेयरमैन के रूप में काम कर रहे हैं. इसके अलावा, वे बजाज होल्डिंग्स के प्रबंध निदेशक भी हैं.

बता दें कि मंगलावार को बजाज फाइनेंस के जून तिमाही के नतीजे घोषित किए गए. कंपनी का सालाना आधार पर समेकित शुद्ध लाभ 19.40 फीसदी गिरकर 962.32 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,195.25 करोड़ रुपये था. कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन का कारोबार पर तगड़ा असर पड़ा है.

अप्रैल-जून 2020 के दौरान ज्यादातर समय लॉकडाउन की वजह से कारोबार लगभग ठप रहा. शेयर बाजार को दी गयी जानकारी में कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसकी आमदनी 6,648.20 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 14.52 फीसदी ज्यादा है.

Also Read: लॉकडाउन में कोरोना केस स्थिर नहीं हुए, पर जीडीपी फ्लैट हो गया, राहुल गांधी से बोले राजीव
बजाज

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें