PM Svanidhi Yojana 2022: सड़क किनारे ठेला-खोमचा लगाने, मोची, नाई, धोबी जैसा छोटा-मोटा काम कर अपना घर चलाने वाले छोटे कामगारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम स्वनिधि योजना की शुरूआत केंद्र सरकार ने की है. इस योजना के तहत 10 हजार रूपए ऋण के तौर पर सरकार की तरफ से सीधे खाते में ट्रांसफर होता है. साथ ही इसमें गारंटी का भी झंझट नहीं होता. कोरोना काल की मार सबसे अधिक छोटे कामगारों पर पड़ी है. ठेला-खोमचा लगाने से लेकर दिहाड़ी मजदूरी करने वालों का काम ठप हो गया या तो पूरी तरह बंद हो गया. इस योजना के तहत ऐसे लोग भी अपने रोजगार को दोबारा शुरू कर सकते हैं.
पीएम स्वानिधि योजना के लिए पात्रता
स्वानिधि योजना का लाभ सड़क किनारे ठेला, रेहड़ी, पटरी, खोमचा, गुमटी लगाने, धोबी, नाई जैसे छोटे-मोटी काम कर परिवार का गुजारा करने वालों को मिलेगा. 24 मार्च 2020 से पहले इन कामों से जुड़े लोगों को ही इसका लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत लोन लेने की आखिरी तारीख मार्च 2022 तक ही है. ऐसे में आपको जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करना होगा.
बिना गारंटी मिलता है लोन
स्वनिधि योजना के तहत लोन लेने वाले छोटे कामगारों को एक साल के लिए दस हजार रुपये तक का मुफ्त में लोन मिलता है. इसके लिए किसी तरह की कोई गारंटी की मांग सरकार के तरफ से नहीं की जाती है. इस लोन को चुकाने की प्रक्रिया भी काफी आसान है. हर महीने किस्तों के जरिए भी इसे चुकाया जा सकता है.
Also Read: सिस्टम से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए जागरूकता जरूरी, ‘मतुआ धर्म महामेला’ में बोले पीएम नरेंद्र मोदी
ऐसे करना होगा आवेदन
स्वनिधि योजना के तहत लाभ उठाने के लिए आप किसी भी सरकारी बैंक में आवेदन कर सकते हैं. सरकारी बैंकों में इस योजना के आवेदन उपलब्ध हैं. बैंक से आवेदन लेकर उसे भरना होगा और आवेदन के साथ अपने आधार कार्ड की फोटोकॉफी भी देगी होगी. आवेदन को मंजूरी मिलते हू आपके खाते में इसकी राशि भेजी जाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.