PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की. इस योजना के तहत 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में कुल 22,000 करोड़ से अधिक रुपये ट्रांसफर किए गए. यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, ताकि वे खेती से जुड़े खर्चों को आसानी से पूरा कर सकें.
#WATCH | PM Narendra Modi releases the 19th instalment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana and inaugurates & dedicates to the nation various development projects, from Bhagalpur in Bihar.
— ANI (@ANI) February 24, 2025
(Video: DD) pic.twitter.com/OkJrrv2NQu
हर साल किसानों को दिए जाते हैं 6,000 रुपये
इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, जिससे वे सालाना कुल 6,000 रुपये प्राप्त करते हैं. यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है, जिससे वे बीज, खाद और अन्य कृषि जरूरतों को पूरा कर सकें.
18वीं किस्त में 9.6 करोड़ किसानों को मिला था लाभ
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, 18वीं किस्त के दौरान 9.6 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिला था, जबकि 19वीं किस्त में यह संख्या बढ़कर 9.8 करोड़ हो गई. इससे यह स्पष्ट होता है कि योजना का दायरा लगातार बढ़ रहा है और अधिक किसान इस सहायता का लाभ उठा रहे हैं.
अब तक वितरित हो चुके हैं 3.46 लाख करोड़ रुपये
सरकार इस योजना के तहत अब तक 3.46 लाख करोड़ रुपये वितरित कर चुकी है. 19वीं किस्त जारी होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 3.68 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यह दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना बन चुकी है, जिससे किसानों को वित्तीय सुरक्षा मिल रही है.



Also Read: कौन हैं भारत का सबसे अमीर मुसलमान, जो गरीबों में बांटते हैं 27 करोड़? जिन्ना को बताई थी औकात
कैसे चेक करें पीएम किसान योजना का स्टेटस?
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपकी किस्त जारी हुई है या नहीं, तो निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – pmkisan.gov.in
- “Know Your Status” पर क्लिक करें
- “Beneficiary Status” ऑप्शन का चयन करें
- रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें
- कैप्चा कोड भरकर “Get Data” पर क्लिक करें
- आपका भुगतान स्टेटस स्क्रीन पर दिखेगा
अगर आपकी किस्त जारी हो चुकी है, तो “Payment Successfully Credited” का मैसेज दिखेगा.
अगर पैसा नहीं आया तो क्या करें?
यदि आपके खाते में पैसा जमा नहीं हुआ है, तो इसके कुछ संभावित कारण और समाधान हो सकते हैं:
ई-केवाईसी पूरा करें
- बिना ई-केवाईसी के पैसा अटक सकता है.
- नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या ऑनलाइन पोर्टल से इसे पूरा करें.
बैंक डिटेल्स वेरिफाई करें
- बैंक खाते में IFSC कोड और आधार लिंकिंग की जांच करें.
- किसी त्रुटि की स्थिति में बैंक जाकर जानकारी अपडेट कराएं.
हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें
- टोल-फ्री नंबर: 155261 या 011-24300606
- ईमेल: pmkisan-ict@gov.in
योजना का उद्देश्य और लाभ
- किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना, जिससे वे बीज, खाद और अन्य कृषि खर्चों को आसानी से वहन कर सकें.
- खेती-किसानी में वित्तीय संकट को कम करना.
- गरीब और छोटे किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाना.
- सरकार की DBT प्रणाली के तहत पारदर्शी तरीके से किसानों तक पैसा पहुंचाना.
कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?
- छोटे और सीमांत किसान, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की जमीन है.
- किसान का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए.
- किसान का नाम भूमि रिकॉर्ड में दर्ज होना चाहिए.
कैसे करें योजना के लिए आवेदन?
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
- pmkisan.gov.in पर जाएं.
- “New Farmer Registration” विकल्प पर क्लिक करें.
- आधार नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें.
- मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.
- फॉर्म जमा करने के बाद स्टेटस चेक करते रहें.
Premium Story: 19 सालों में ₹30 से ₹120 की हुई आम आदमी की थाली, जानें कैसे बढ़ती गई महंगाई
Also Read: कितनी संपत्ति के मालिक हैं ‘किंग कोहली’, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए लेते हैं करीब 11 करोड़ रुपये
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.