PF Balance Check: अगर आप एक सैलरीड कर्मचारी हैं और आपने अपने भविष्य के लिए EPF (Employee Provident Fund) में पैसे जमा किए हैं, तो यह जानना जरूरी है कि आपके अकाउंट में कितनी राशि जमा हुई है. EPF एक रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है जिसमें कर्मचारी और नियोक्ता (employer) दोनों हर महीने वेतन का एक निश्चित प्रतिशत जमा करते हैं. जब आप रिटायर होते हैं या नौकरी बदलते हैं, तो आप इस राशि का लाभ उठा सकते हैं.
EPF बैलेंस चेक करने के कई तरीके हैं – SMS, मिस्ड कॉल, UMANG ऐप या EPFO की वेबसाइट के ज़रिए. इन सभी सुविधाओं का उपयोग करने के लिए आपका UAN (Universal Account Number) एक्टिव होना चाहिए, और आपका मोबाइल नंबर उस UAN से लिंक होना चाहिए.
EPFO वेबसाइट से PF बैलेंस चेक करें
EPFO वेबसाइट से PF बैलेंस चेक करें
- EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं.
- ‘Our Services’ सेक्शन में ‘For Employees’ पर क्लिक करें.
- ‘Services’ मेनू में ‘Member Passbook’ ऑप्शन चुनें.
- UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरकर लॉगइन करें.
- लॉगइन के बाद, आप अपनी PF पासबुक और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देख सकते हैं.
नोट: इस सुविधा का लाभ सिर्फ उन्हीं यूज़र्स को मिलेगा जिनका UAN एक्टिव हो और KYC पूरा हो.
मिस्ड कॉल के जरिए PF बैलेंस जानें
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें.
- कॉल अपने आप कट हो जाएगी और कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल पर SMS के जरिए PF बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.
SMS से PF बैलेंस चेक करें
- अपने मोबाइल से यह फॉर्मेट टाइप करें: EPFOHO UAN ENG
(यहाँ ENG का मतलब है इंग्लिश, आप अपनी भाषा जैसे HIN (हिंदी), MAR (मराठी), etc. भी इस्तेमाल कर सकते हैं.) - SMS भेजें इस नंबर पर: 7738299899
- कुछ ही पलों में आपके मोबाइल पर PF बैलेंस की जानकारी आ जाएगी.
UMANG वेबसाइट से PF बैलेंस देखें
- UMANG की वेबसाइट पर जाएं: https://web.umang.gov.in
- EPFO सर्विस सर्च करें और UAN के साथ लॉगिन करें.
- ‘View Passbook’ ऑप्शन पर क्लिक कर आप अपना PF बैलेंस और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देख सकते हैं.
UMANG ऐप के जरिए PF बैलेंस चेक करें
- Google Play Store या Apple App Store से UMANG ऐप डाउनलोड करें.
- मोबाइल नंबर से साइन अप करें और OTP से वेरिफाई करें.
- ऐप खोलें और ऊपर बाईं ओर दिए गए 3 लाइन (≡) पर टैप करें.
- ‘Service Directory’ में जाकर ‘EPFO’ सर्च करें.
- ‘View Passbook’ ऑप्शन पर क्लिक कर UAN और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- लॉगिन के बाद आप अपना PF बैलेंस और डिटेल्स देख सकते हैं.
Also Read : क्या है 18 अप्रैल के ताजे मंडी भाव? जानिए प्रमुख कृषि उत्पादों के दाम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.