26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

5 साल में मल्टीबैगर बन गया पेनी डिफेंस स्टॉक शेयर 5500% उछला, डिटेल जानें

मल्टीबैगर पैनी स्टॉक शेयर धारकों को जबरदस्त फायदा हुआ है. यदि किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस रक्षा स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 56 लाख रुपए हो गया होता.

Multibagger penny stock: बीएसई में सूचीबद्ध निबे शेयर उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं, जिन्होंने बाजार में कोविड-19 के बाद बिकवाली के बाद जबरदस्त रिटर्न दिया है. यह रक्षा स्टॉक पिछले तीन वर्षों में लगभग 12 रुपये से बढ़कर 391 रुपये प्रति शेयर हो गया है, जिससे इसके दीर्घकालिक शेयरधारकों को लगभग 3,150 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. इस तेजी के दौरान पेनी स्टॉक इन तीन सालों में मल्टीबैगर पेनी स्टॉक बन गया.

निबे शेयर मूल्य के 5 सालों का इतिहास

जनवरी 2023 में अपने अबतक के सबसे उच्च स्तर पर चढ़ने के बाद, यह स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक प्रॉफिट बुकिंग जोन के अंतर्गत रहा है. पिछले एक महीने में इसमें करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है जबकि पिछले छह महीनों में इसने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले छह महीनों में, यह स्मॉल-कैप स्टॉक 175 रुपये से बढ़कर 391 रुपये प्रति शेयर हो गया है, इस अवधि में लगभग 125 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

  • पिछले एक साल में, यह रक्षा स्टॉक लगभग 50 रुपये से बढ़कर 391 रुपए प्रति शेयर हो गया है, जो इस समय होरिजाने में लगभग 675 प्रतिशत बढ़ गया है.

  • इसी तरह, पिछले तीन वर्षों में, इस रक्षा शेयर में लगभग 12 से 391 रुपये प्रति शेयर के स्तर की सराहना हुई है, जो इस अवधि में 32.50 से अधिक समय तक बढ़ गया है.

  • इसी तरह, पिछले 5 वर्षों में, यह पेनी स्टॉक 7.10 से बढ़कर 391 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है, इस समय में लगभग 5500 प्रतिशत चढ़ गया है.

निबे शेयर निवेश पर फायदे को ऐसे समझें

निबे शेयर मूल्य इतिहास से संकेत लेते हुए, यदि किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया था, तो उसका 1 लाख आज 90,000 रुपये हो जाएगा. अगर निवेशक ने छह महीने पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपये आज 2.25 लाख रुपये हो गया होता. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपये आज 7.75 लाख रुपये हो गया होता. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस पेनी डिफेंस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपये आज 32.50 लाख रुपये हो गया होता. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपये आज 56 लाख रुपये हो जाता. बशर्ते निवेशक ने उपरोक्त दिये गये अवधि के दौरान इस पैनी स्टॉक में निवेश किया हो.

निबे शेयर मौजूदा मार्केट कैप 408 करोड़ रुपए का

यह मल्टीबैगर स्टॉक बीएसई में सूचीबद्ध है और इसका मौजूदा मार्केट कैप 408 करोड़ रुपये है. इसकी वर्तमान ट्रेड वॉल्यूम 11,308 है और बुधवार सेशन में लगभग तीन घंटे का व्यापार बाकी है. इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक का 52-सप्ताह का निचला स्तर 41.65 रुपये है जबकि इसका 52-सप्ताह का उच्च स्तर 564.90 रुपये प्रति शेयर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें