20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पटना: ऊर्जा संरक्षण पर एनटीपीसी की राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, इन बच्चों ने जीता पुरस्कार

राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल, दानापुर कैंट, पटना की छात्रा रिधम, डॉन बॉस्को अकादमी, पटना के सात्विक प्रकाश , बेथेल मिशन स्कूल,किशनगंज की फैजा सईदी ने जहां श्रेणी-ए में क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया.

एनटीपीसी लिमिटेड ने ज्ञान भवन पटना में ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें दो श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छह छात्रों को क्रमशः 50,000, 30,000 और 20,000 रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किया गये. साथ ही 20 छात्रों को 7,500 रुपये नकद देकर सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस वर्ष चित्रकला प्रतियोगिता का थीम था वी आर प्रो-प्लानेट पीपल और सर्कुलर इकोनॉमी-रीयूज, रिड्यूस एंड रिसायकल.

चित्रकला प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल दानापुर की छात्रा को प्रथम पुरस्कार

राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल, दानापुर कैंट, पटना की छात्रा रिधम, डॉन बॉस्को अकादमी, पटना के सात्विक प्रकाश , बेथेल मिशन स्कूल,किशनगंज की फैजा सईदी ने जहां श्रेणी-ए में क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. वहीं डॉन बोस्को अकादमी, पटना के शशांक सेठ, मगध इंटरनेशनल स्कूल, टेकारी, गया की कविता कुमारी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना की छात्रा ऋषिका वाणी ने श्रेणी-बी में क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता में कुल 88 छात्रों ने हिस्सा लिया. जिसमें प्रत्येक ग्रुप के कुल 13-13 छात्रों के सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग्स का चयन पुरुस्कार के लिए किया गया,

एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-I के कार्यकारी निदेशक ने प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-I के कार्यकारी निदेशक श्री डीएसजीएसएस बाब्जी जी और सुजाता लेडिज क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती डी रत्नाकुमारी ने प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. इस दौरान एनटीपीसी के महाप्रबंधक (प्रचालन सेवाएं), श्री जे साहू, एनटीपीसी के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री समीरन सिन्हा रे, एनटीपीसी के महाप्रबंधक (सुरक्षा) श्री एस सतीश, विश्वनाथ चन्दन,ओंकारनाथ,अनुराग सिन्हा सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के परिजन आदि उपस्थित थे.

प्रतियोगिता में राज्य भर से कुल 40596 छात्रों कराया था पंजीकरण

इस वर्ष चित्रकला प्रतियोगिता के लिए बिहार के सभी जिलों के कक्षा 5 वीं से 10 वीं तक के कुल 40596 छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड के माध्यम से पंजीकृत किया गया था. जिसमें निर्णायक मंडली ने जांच के बाद दोनों श्रेणियों में बिहार के 25 से अधिक स्कूलों के कुल 88 छात्रों का चयन किया.

प्रत्येक वर्ग के प्रथम तीन पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित कुल 26 प्रतिभागी विजेता छात्रों को प्रमाण-पत्र के साथ 3.50 लाख रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रत्येक वर्ग के प्रथम तीन पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के दिन 14 दिसंबर 2022 को नयी दिल्ली में आयोजित ऊर्जा संरक्षण पर राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा.

निर्णायक मंडली में ये थे शामिल

इस प्रतियोगिता के लिए निर्णायक मंडली के सदस्यों में पटना आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज के प्राचार्य श्री अजय पांडेय, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विभाग के पूर्व निदेशक श्री बिनोदानंद झा, संयुक्त निदेशक (एससीईआरटी), डॉ रश्मि प्रभा, सहायक निदेशक, श्री रमेश चंद्र, व्याख्याता (एससीईआरटी), सुश्री आभा रानी और डॉ मधु कुमारी आदि शामिल थे.

ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन

गौरतलब है कि एनटीपीसी को ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बिहार सहित आठ राज्यों में ऊर्जा संरक्षण-2022 पर स्कूल और राज्य-स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये चित्रकला प्रतियोगिताएं देश में ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय जागरूकता अभियान का हिस्सा हैं, जो इस समय की बड़ी मांग है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें