इस दुर्गा पूजा प्रभात खबर और ट्रेंड्स आयोजित कर रहा है दुर्गा पूजा नव उत्सव और दे रहा है मौका लाखों के इनाम जीतने का. नव उत्सव के अंतर्गत आयोजित हो रहे कंटेस्ट में आप सभी भाग ले सकते हैं. www.trendsnavutsav.com वेबसाइट पर जाकर इन कंटेस्ट का हिस्सा बनें-
www.trendsnavutsav.com वेबसाइट पर जाकर इन कंटेस्ट का हिस्सा बनें
- माय पूजा माय लुक : प्रतिभागी को दुर्गा पूजा के अवसर पर तैयार होकर, एथनिक लुक में अपनी एक फोटो शेयर करनी है.
- दुर्गा पूजा ऑन रील्स : प्रतिभागी दुर्गा पूजा से संबंधित अधिकतम 1 मिनट का वीडियो बना कर शेयर करना है.
नियम और शर्तें
- प्रत्येक प्रतिभागी द्वारा सिर्फ एक एंट्री मान्य होगा.
- वीडियो केवल 1 मिनट का होना चाहिए.
- वीडियो का साइज 50 MB तक ही स्वीकृत की जाएगी.
- प्रतिभागी अपना नाम, पता, उम्र, शहर और प्रदेश जरूर लिखें.
- प्रतिभागी व्हाट्सऐप नंबर 9304954239 में अपनी एंट्री 7 अक्टूबर तक भेज सकते हैं.