16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IRCTC ने जारी किया अलर्ट, Fake Agents से सतर्क रहने की दी सलाह

IRCTC: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक चेतावनी है. IRCTC ने 13 अक्टूबर 2025 को अपने ऑफिसियल X हैंडल पर एक अलर्ट जारी किया है. कुछ फर्जी एजेंट आपकी निजी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर ट्रेन टिकट बुक कर रहे हैं. ऐसे में आपकी टिकट रद्द हो सकती हैं. लेकिन कैसे पता करें कि आपका टिकट सही जगह से बुक हुआ है या नहीं ?

IRCTC: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी अलर्ट है. 13 अक्टूबर 2025, सोमवार को IRCTC ने अपने ऑफिसियल X हैंडल पर जरूरी जानकारी दी है कि नकली एजेंट लोगों को ठग रहे हैं और पर्सनल यूजर आईडी का इस्तेमाल करके गैरकानूनी तरीके से ट्रेन टिकट बुक कर रहे हैं. ऐसे बुकिंग करना पूरी तरह से गलत और गैरकानूनी है, इसलिए यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है. IRCTC ने यात्रियों को सावधान रहने और इस धोखाधड़ी से बचने के लिए कुछ आसान तरीके भी बताए हैं. इसके जरिए आप यह पहचान सकते हैं कि आपका टिकट सही जगह से बुक हुआ है या नहीं, और नकली एजेंटों से सतर्क रहे.

जरूर चेक करे की क्या आपका ट्रेन टिकट सही जगह से बुक हुआ है या नहीं ?

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए IRCTC ने 13 अक्टूबर 2025, सोमवार को अपने ऑफिसियल एक्स (X) हैन्डल पर एक बेहद अहम अलर्ट जारी किया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि नकली एजेंटों से सतर्क रहे. कुछ फर्जी एजेंट लोगों को ठग रहे है. व्यक्तिगत यूजर आईडी का इस्तेमाल करके ट्रेन टिकट बुक कर रहे हैं. जो की ऐसा करना पूरी तरह से गलत और गैरकानूनी है.

फर्जी एजेंटों से कैसे बचें ?

IRCTC ने इस धोखाधड़ी से बचने के लिए यात्रियों को कुछ आसान तरीके बताया है. जिनसे वह यह देख सकते हैं कि उनकी ट्रेन टिकट सही जगह से बुक हुआ है या नहीं. अगर आपने टिकट किसी रजिस्टर्ड एजेंट से बुक कराया है, तो टिकट के पहले पेज पर एजेंट का नाम, पता और एजेंसी कोड साफ लिखा होगा. वहीं, अगर टिकट पर सबसे ऊपर नॉर्मल यूजर (Normal User) लिखा है, तो इसका मतलब है कि यह किसी पर्सनल यूजर आईडी से बुक किया गया है. इसका मतलब बुकिंग किसी रजिस्टर्ड एजेंट द्वारा नहीं की गई है. इसके अलावा, रजिस्टर्ड एजेंट तत्काल टिकट खुलने के पहले 30 मिनट तक और एडवांस रिजर्वेशन टिकट खुलने के पहले 10 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर सकते है. अगर कोई एजेंट इस समय के भीतर टिकट बुक कर रहा है, तो सावधान हो जाएं यहां धोखाधड़ी हो सकती है. IRCTC ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट हमेशा ऑफिसियल वेबसाइट या ऐप से ही बुक करें और किसी भी अनजान एजेंट से दूर रहें.

नीचे दिए IRTC द्वारा की गई X पोस्ट को जरूर चेक करे.

किसी एजेंट से बुकिंग करने से पहले कैसे चेक करें कि वह रजिस्टर्ड है या नहीं ?

हमेशा टिकट बुक करने के लिए केवल IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.co.in या IRCTC के मोबाइल ऐप का ही इस्तेमाल करें. अगर आप किसी एजेंट के जरिए टिकट बुक करवाना चाहते हैं, तो यह जरूर चेक कर लें कि वह IRCTC का रजिस्टर्ड एजेंट ही हो. आप IRCTC की वेबसाइट पर एजेंटों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

Also Read: एआई से नहीं जाएगी किसी की नौकरी, Google Cloud के CEO ने कही ये बात

सुरक्षित यात्रा के लिए क्या करें और क्या न करें ?

अगर आप किसी नकली एजेंट से टिकट बुक करवाते हैं, तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में टिकट रद्द भी हो सकता है. वहीं, एजेंट ज्यादा पैसे वसूल सकता है या आपकी निजी जानकारी गलत हाथों में जा सकती है. अपनी यात्रा को सुरक्षित और तनाव-मुक्त बनाने के लिए हमेशा IRCTC के बताए गए सही तरीकों का पालन करें और किसी भी अनजान एजेंट से सावधान रहे.

Also Read: Rubicon Research IPO: 48 गुना सब्सक्रिप्शन से निवेशक हैरान!

इस खबर से जुड़ी प्रभात खबर की इंस्टाग्राम पोस्ट भी जरूर देखे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel