31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

NIP में निवेश करने वालों को ऑनलाइन डैशबोर्ड से मिलेगी अपटेड जानकारी

एनआईपी में निवेश करने वालों को अब अपडेट की हुई जानकारी ऑनलाइन डैश बोर्ड पर ही हासिल हो जाएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (एनआईपी) के बारे में पूरी अपडेट जानकारी के लिए ‘ऑनलाइन डैशबोर्ड' शुरू किया. इसके जरिये संबंधित पक्ष देश में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के बारे में ताजी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

नयी दिल्ली : एनआईपी में निवेश करने वालों को अब अपडेट की हुई जानकारी ऑनलाइन डैश बोर्ड पर ही हासिल हो जाएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (एनआईपी) के बारे में पूरी अपडेट जानकारी के लिए ‘ऑनलाइन डैशबोर्ड’ शुरू किया. इसके जरिये संबंधित पक्ष देश में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के बारे में ताजी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

सीतारमण ने 2019-20 के बजट में अगले पांच साल में ढांचागत परियोजनाओं के लिए 100 लाख करोड़ रुपये के व्यय की घोषणा की थी. हाई लेवल टास्क फोर्स ने नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन के बारे में अपनी अंतिम रिपोर्ट दे दी. इसमें 2020-25 के दौरान 111 लाख करोड़ रुपये के ढांचागत निवेशक का अनुमान जताया गया है.

सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ऑनलाइन डैशबोर्ड को इंडिया इनवेस्टमेंट ग्रिड (आईआईजी) पर होस्ट किया जा रहा है. आईआईजी एक संवादात्मक (इंटरैक्टिव) और गतिशील ऑनलाइन मंच है. यह देश में निवेश अवसरों के बारे में अपडेट और वास्तविक समय पर जानकारी देता है.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इसकी शुरुआत करते हुए सीतारमण ने कहा, ‘एनआईपी आत्मनिर्भर भारत के अभियान को गति देगा. आईआईजी पर एनआईपी परियोजनाओं की उपलब्धता से परियोजनाओं के बारे में अपडेट जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी और निवेशक पीपीपी (सार्वजनिक निजी भागीदारी) वाली परियोजनाओं के लिए आकर्षित होंगे.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी संबद्ध विभागों और मंत्रालयों से एनआईपी पोर्टल पर परियोजनाओं की स्थिति तत्काल अपडेट करने को कहा है. उन्होंने उसे वास्तविक समय पर अपडेट करते रहने का निर्देश भी दिया है.

Also Read: 7th Pay Commission : ग्रेच्युटी पाने के लिए अब सरकारी कर्मचारियों को नहीं करना होगा 5 साल तक इंतजार

Posted By : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें