मुंबई : विमानन कंपनी इंडिगो ने शनिवार को कहा कि वह 12 मार्च से 31 मार्च के दौरान यात्रा के लिए बुक की गयी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की यात्रा की तारीख बदलने पर कोई शुल्क नहीं लेगा. ऐसा कोरोना वायरस को लेकर फैले डर के चलते किया गया है. विमानन कंपनी ने एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी है.
कंपनी ने कहा कि 12 मार्च से 31 मार्च के बीच की गयी ताजा बुकिंग के लिए कोई भी परिवर्तन शुल्क नहीं लिया जाएगा. शुल्क माफी केवल उड़ानों की तारीखों में बदलाव के लिए है और टिकट रद्द कराने की स्थिति में यह लागू नहीं होगी. यह छूट घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू होगी. कंपनी ने कहा कि हम इस बात को समझते हैं कि इस समय कोरोना वायरस के चलते कुछ यात्री यात्रा को लेकर चिंतित हैं.
इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बोल्टर ने कहा कि इस चिंता को दूर करने के लिए और यात्रा को परेशानी मुक्त बनाने के लिए हम अगले दो हफ्तों के दौरान की जाने वाले यात्राओं के लिए और उस अवधि में की गयी सभी नयी बुकिंग के लिए अपने सामान्य परिवर्तन शुल्क को माफ कर रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.