38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indigo Flight Ticket: इंडिगो के यात्रियों को लगा झटका, मनचाही सीट के लिए जेब करनी होगी हल्की

Indigo Flight: अब बताया जा रहा है कि विमान कंपनी ने सीटों के चयन के लिए शुल्‍क में इजाफा कर दिया है. अब अगली पंक्ति की सीटों (Front Row Seats) के लिए यात्रियों को अतिरिक्त चार्ज देना होगा.

Indigo Flight Ticket: इंडिगो ने साल के पहले हफ्ते में एक तरफ जहां फ्यूल चार्ज हटाकर यात्रियों को बड़ी राहत दी थी. वहीं, अब बताया जा रहा है कि विमान कंपनी ने सीटों के चयन के लिए शुल्‍क में इजाफा कर दिया है. अब अगली पंक्ति की सीटों (Front Row Seats) के लिए यात्रियों को अतिरिक्त चार्ज देना होगा. इंडिगो की फ्लाइट में पैर रखने की अधिक जगह वाली अगली सीटों के लिए यात्रियों को अब दो हजार रुपये का चार्ज देना होगा. कंपनी की ओर से नई दरों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट किया है. एयरलाइन की वेबसाइट पर विभिन्न सेवाओं के लिए तय चार्जेज के अनुसार, 232 सीटों वाले A321 विमान की अगली पंक्ति में, खिड़की या गलियारे की सीट का चयन करने पर 2,000 रुपये का चार्ज देना होगा. एयरलाइन की तरफ से 150 रुपए से लेकर 2000 तक चार्ज किया जा रहा है. इंडिगो ने सीटों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा है. इसमें “XL” सीटें भी शामिल हैं, जिसके लिए विमान कंपनी के द्वारा प्रति सीट 1400 रुपये से लेकर 2000 रुपए तक चार्ज किया जा रहा है.

Also Read: विमानन क्षेत्र में बड़ा सौदा: घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने एयरबस को 500 विमानों की आपूर्ति का दिया ऑर्डर

मिडिल सीट का नहीं लगेगा चार्ज

एयरलाइन की तरफ से मिडिल सीटों के लिए कोई भी चार्ज नहीं लिया जा रहा. एटीआर 72-600 के द्वारा संचालित उड़ानों भरने वाली सीट चयन के मामले में कोई बदलाव नहीं हुआ. हालांकि, एयरबस फ्लीट के 2 और 3 पंक्ति के लिए एयरलाइन की तरफ से चार्ज घटा कर 450 से 400 रुपये कर दिया गया है. इंडिगो के बेड़े में अधिकतक विमान A320 है. इसके पंक्ति 11 से 20 तक के लिए शुल्क 250 रूपये से बढ़ा दिया गया है. गलियारे या खिड़की वाली सीट के लिए 400 रुपये हो गया है.

एयर फ्यूल लेना किया था बंद

पिछले सप्ताह परेशानी से जूझ रही एयरलाइंस कंपनियों को राहत देते हुए एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) पर टैक्स को कम कर दिया है. सरकार के इस फैसले का असर अब हवाई किराये पर दिखने लगा है. एयरलाइन इंडिगो ने विमान ईंधन की कीमतों में कमी के बाद ईंधन शुल्क वसूलना बंद करने की घोषणा कर दी. एयरलाइन ने एटीएफ (Aviation Turbine Fuel) की कीमतों में उछाल के बाद अक्टूबर 2023 की शुरुआत से ईंधन शुल्क वसूलना शुरू किया था. पिछले बृहस्पतिवार से इसे हटा दिया गया. विमानन कंपनी के अनुसार, हाल ही में एटीएफ की कीमतों में कमी के कारण ईंधन शुल्क वापस ले लिया गया है. इंडिगो की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, एटीएफ की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहता है. इसलिए हम कीमतों या बाजार स्थितियों में किसी भी बदलाव से निपटने के लिए अपने किराए और उसके घटकों को समायोजित करना जारी रखेंगे. ईंधन शुल्क एयरलाइन की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू था.

कितना कम हुआ है चार्ज

सरकार ने विमान ईंधन की कीमत में 4,162.5 रुपये यानी 3.9 प्रतिशत की कटौती की गयी है. इस कटौती के बाद दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 1,01,993.17 रुपये प्रति किलोलीटर हो गयी है. यह लगातार तीसरा महीना है जब विमान ईंधन के दाम में कटौती की गयी है. इससे पहले, नवंबर में एटीएफ के दाम में लगभग छह प्रतिशत (6,854.25 रुपये प्रति किलोलीटर) की कटौती की गयी थी. जबकि दिसंबर में इसमें 5,189.25 यानी 4.6 प्रतिशत की कमी की गयी थी. किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में एटीएफ का हिस्सा लगभग 40 प्रतिशत बैठता है.

(इनपुट-शुभम)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें