14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Summer Special Train : बिहार-झारखंड और यूपी समेत कई रूटों पर ट्रेन चला रहा रेलवे, यहां देखें पूरी लिस्ट

ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने बिहार-झारखंड और यूपी समेत कई रूटों पर समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. जानते हैं कि रेलवे के किस जोन में कितनी ट्रेन परिचालित की जा रही है. यहां ट्रेनों की पूरी सूची भी देखी जा सकती है.

Indian Railway Summer Special Train : स्कूलों में गरमी की छुट्टियां होने ही वाली हैं और बच्चों के अभिभावक सैर-सपाटे पर जाने का प्लान अभी से ही बनाने लगे हैं. कोई सैर करने के लिए किसी हिल स्टेशन पर जाएगा, तो कोई समुद्रतटीय शहरों की यात्रा करेगा. कोई बच्चों को लेकर अपने पुश्तैनी गांव जाएगा, तो कई पर्यटन स्थलों की यात्रा करेगा. इसी गर्मी की छुट्टी में शादी-ब्याह का सीजन भी शुरू है. ऐसे में, अपने-अपने गांव-घर से दूर रहने वाले परदेसी बाबू भी अपने परिजनों के पास वापस लौटेंगे. ऐसी स्थिति में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने बिहार-झारखंड और यूपी समेत कई रूटों पर समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. आइए, जानते हैं कि रेलवे के किस जोन में कितनी ट्रेन परिचालित की जा रही है. यहां ट्रेनों की पूरी सूची भी देखी जा सकती है.

सेंट्रल रेलवे

ट्रेन संख्या 04116/04115 एलटीटी- सूबेदारगंज

  • ट्रेन संख्या 04116 एलटीटी-सूबेदारगंज साप्ताहिक विशेष दिनांक 05.05.2023 से 30.06.2023 तक (9 ट्रिप). यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.10 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी.

  • ट्रेन संख्या 04115 सूबेदारगंज-एलटीटी साप्ताहिक विशेष दिनांक 03 मई 2023 से 28 जून 2023 तक (9 ट्रिप). यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को सूबेदारगंज से 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

ठहराव : इन दोनों ट्रेनों कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, चित्रकूट धाम, बांदा, रंगौल, भरुआसुमेरपुर, कानपुर सेंट्रल और फतेहपुर में ठहराव होगी. इसके साथ ही, एक फर्स्ट एसी कम एसी-2 टीयर, एक फर्स्ट एसी कम एसी-3 टीयर, 11 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी सहित दो गार्ड ब्रेक वैन उपलब्ध है.

ट्रेन संख्या 01117/01118 सीएसएमटी-दानापुर

  • ट्रेन संख्या 01117 सीएसएमटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 23.04.2023 से 18.06.2023 तक (17 ट्रिप). यह प्रत्येक गुरुवार और रविवार को सीएसएमटी से 11.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.

  • ट्रेन नंबर 01118 दानापुर – सीएसएमटी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 24.04.2023 से 19.06.2023 तक (17 ट्रिप) दानापुर से प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को 19.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.50 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.

ठहराव : यह ट्रेन दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छेवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और बक्सर पर ठहरेगी. इसमें एक फर्स्ट एसी, एक एसी-2 टीयर, दो एसी-3 टीयर, 13 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे जिनमें दो गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं.

ट्रेन संख्या 01113/01114 एलटीटी-बनारस

  • ट्रेन संख्या 01113 एलटीटी-बनारस द्वि-साप्ताहिक विशेष 22.04.2023 से 14.06.2023 तक (17 ट्रिप). यह प्रत्येक बुधवार और शनिवार को एलटीटी से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे बनारस पहुंचेगी.

  • ट्रेन नंबर 01114 बनारस – एलटीटी द्वि-साप्ताहिक विशेष 23.04.2023 से 15.06.2023 तक (17 ट्रिप). यह प्रत्येक गुरुवार और रविवार को बनारस से 18.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.45 बजे एलटीटी पहुंचेगी.

ठहराव : यह ट्रेन ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज छेवकी में ठहरेगी. इसमें दो एसी-2 टीयर, 6 एसी-3 टीयर, 10 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी सहित दो गार्ड की ब्रेक वैन शामिल है.

ट्रेन संख्या 01431/01432 पुणे-गोरखपुर अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन

  • ट्रेन संख्या 01431 पुणे-गोरखपुर विशेष दिनांक 21.04.2023 से 16.06.2023 तक (9 ट्रिप). यह पुणे से प्रत्येक शुक्रवार को 16.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

  • ट्रेन संख्या 01432 गोरखपुर-पुणे विशेष दिनांक 22.04.2023 से 17.06.2023 तक (9 ट्रिप). यह गोरखपुर से प्रत्येक शनिवार को 23.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 07.15 बजे पुणे पहुंचेगी.

ठहराव : यह ट्रेन दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगाँव, मनमाड, भुसावल, खंडवा जंक्शन, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, मनकापुर, बस्ती और खलीलाबाद में ठहरेगी. इसमें एक एसी-2 टीयर, 4 एसी-3 टीयर, 11 शयनयान श्रेणी और 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें दो गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं.

ट्रेन संख्या 01752/01751 पनवेल-रीवा मेल एक्सप्रेस

  • ट्रेन नंबर 01752 पनवेल-रीवा साप्ताहिक समर स्पेशल दिनांक 25.04.2023 से 27.06.2023 तक (10 ट्रिप). यह प्रत्येक मंगलवार को पनवेल से 00.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.30 बजे रीवा पहुंचेगी.

  • ट्रेन संख्या 01751 रीवा-पनवेल साप्ताहिक समर स्पेशल दिनांक 24.04.2023 से 26.06.2023 तक रीवा से प्रत्येक सोमवार को 00.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.35 बजे पनवेल पहुंचेगी.

ठहराव : यह ट्रेन कल्याण, नासिक, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना में ठहरेगी. इसमें एक फर्स्ट कम सेकेंड एसी, एक एसी-2 टीयर, 5 एसी-3 टीयर, 11 स्लीपर, 4 जनरल सेकेंड क्लास समेत दो गार्ड ब्रेक वैन शामिल है.

ट्रेन सं. 01037/01038 पुणे-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट

  • ट्रेन संख्या 01037 पुणे-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष दिनांक 03.05.2023 से 14.06.2023 तक प्रत्येक बुधवार को पुणे से 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.10 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी.

  • ट्रेन नंबर 01038 कानपुर सेंट्रल-पुणे साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 04.05.2023 से 15.06.2023 तक प्रत्येक गुरुवार को कानपुर सेंट्रल से 08.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.05 बजे पुणे पहुंचेगी.

ठहराव : यह ट्रेन दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगाँव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, और उरई स्टेशन पर ठहरेगी. इसमें दो एसी-2 टीयर, दो एसी-3 टीयर, 11 शयनयान, 7 सामान्य द्वितीय श्रेणी सहित दो गार्ड की ब्रेक वैन शामिल है.

ट्रेन संख्या 01033/01034 सीएसएमटी-नागपुर

  • ट्रेन संख्या 01033 द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट सीएसएमटी से प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को 15.04.2023 से 29.04.2023 तक 00.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 15.32 बजे नागपुर पहुंचेगी.

  • ट्रेन संख्या 01034 द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट नागपुर से प्रत्येक रविवार और गुरुवार को 16.04.2023 से 27.04.2023 तक 13.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.10 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.

ठहराव : यह ट्रेन दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बदनेर स्टेशन पर ठहरेगी.

ईस्टर्न रेलवे

ट्रेन संख्या 03027/03028 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी

  • ट्रेन नंबर 03027 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी समर स्पेशल दिनांक 19.04.2023 से 28.06.2023 (11 ट्रिप) के बीच प्रत्येक बुधवार को हावड़ा से 23:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.

  • ट्रेन नंबर 03028 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा समर स्पेशल दिनांक 20.04.2023 से 29.06.2023 के बीच प्रत्येक गुरुवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 12:15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 23:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

ठहराव : रास्ते में दोनों दिशाओं में बंदेल, कटवा, अजीमगंज, जंगीपुर रोड, मालदा टाउन, बारसोई, किशनगंज और अलुआबाड़ी रोड स्टेशन पर ठहराव. इसमें सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर क्लास और वातानुकूलित आवास शामिल है.

ट्रेन संख्या 03103/03104 सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी

  • ट्रेन संख्या 03103 सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी समर स्पेशल 15.04.2023 से 24.06.2023 (11 ट्रिप) के बीच प्रत्येक शनिवार को सियालदह से 23:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.

  • ट्रेन नंबर 03104 न्यू जलपाईगुड़ी – सियालदह समर स्पेशल 16.04.2023 और 25.06.2023 के बीच प्रत्येक रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 12:15 बजे (11 ट्रिप) प्रस्थान कर उसी दिन 23:50 बजे सियालदह पहुंचेगी.

ठहराव : रास्ते में दोनों दिशाओं में नैहाटी, बंदेल, कटवा, अजीमगंज, जंगीपुर रोड, मालदा टाउन, बारसोई, किशनगंज और अलुआबाड़ी रोड स्टेशन पर ठहराव. वातानुकूलित आवास.

ट्रेन संख्या 01031/01032 सीएसएमटी-मालदा टाउन

  • ट्रेन संख्या 01031 सीएसएमटी-मालदा टाउन समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 01.05.2023 से 29.05.2023 के बीच प्रत्येक सोमवार को सीएसएमटी से 11:05 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 00:45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.

  • ट्रेन संख्या 01032 मालदा टाउन-सीएसएमटी समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.05.2023 से 31.05.2023 के बीच प्रत्येक बुधवार को मालदा टाउन से 12:20 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 03:50 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.

ठहराव : न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे प्रणाली पर ठहराव. वातानुकूलित आवास.

ट्रेन संख्या 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल

  • ट्रेन संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल हावड़ा से 23:00 बजे प्रस्थान करेगी। प्रत्येक शनिवार को दिनांक 15.04.2023 से 10.06.2023 (9 ट्रिप) के बीच अगले दिन 14:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

  • ट्रेन संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल रक्सौल से 16:55 बजे प्रस्थान करेगी. प्रत्येक रविवार को 16.4.2023 और 11.6.2023 के बीच (9 ट्रिप) 08:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

ठहराव : दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे अधिकार क्षेत्र में बंदेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशन पर ठहरेगी. सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर क्लास और वातानुकूलित आवास.

कोंकण रेलवे

ट्रेन संख्या 01211 / 01212 पुणे जंक्शन-सावंतवाड़ी रोड

  • ट्रेन नंबर 01211 पुणे जंक्शन-सावंतवाड़ी रोड स्पेशल (साप्ताहिक) पुणे जंक्शन से चलेगी. 02.04.2023 से 04.06.2023 तक प्रत्येक रविवार को 21:30 बजे चलेगी और अगले दिन 09:30 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी.

  • ट्रेन नंबर 01212 सावंतवाड़ी रोड – पुणे जंक्शन विशेष (साप्ताहिक) दिनांक 05.04.2023 से 07.06.2023 तक प्रत्येक बुधवार को सावंतवाड़ी रोड से 10:10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23:55 बजे पुणे जंक्शन पहुंचेगी.

ठहराव : यह लोनावाला, कल्याण, पनवेल, रोहा, मानगाँव, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगाँव रोड,

कंकावली, सिंधुदुर्ग और कुडाल स्टेशन पर ठहरेगी. इसमें कुल 22 कोच होंगे, जिसमें टू टियर एसी – 01 कोच, थ्री टियर एसी – 02 कोच, स्लीपर – 11 कोच, जनरल – 06 कोच, एसएलआर – 02 शामिल है.

ट्रेन संख्या 01216 / 01215 सावंतवाड़ी रोड-पनवेल-सावंतवाड़ी रोड

  • ट्रेन नंबर 01216 सावंतवाड़ी रोड-पनवेल स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 03.04.2023 से 05.06.2023 तक सावंतवाड़ी रोड से प्रत्येक सोमवार को 10:10 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन उसी दिन 20:30 बजे पनवेल पहुंचेगी.

  • ट्रेन नंबर 01215 पनवेल-सावंतवाड़ी रोड स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 04.04.2023 से 06.06.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को पनवेल से 21:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08:30 बजे पनवेल पहुंचेगी.

ठहराव : यह ट्रेन कुडाल, सिंधुदुर्ग, कंकावली, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, अदावली, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, सावरदा, चिपलून, खेड़, वीर, मानगांव और रोहा स्टेशन पर ठहरेगी. इसमें कुल 22 कोच होंगे, जिसमें टू टियर एसी – 01 कोच, थ्री टियर एसी – 02 कोच, स्लीपर – 11 कोच, जनरल – 06 कोच, एसएलआर – 02 होंगे.

ट्रेन संख्या 01213 / 01214 पनवेल-करमाली-पनवेल

  • ट्रेन नंबर 01213 पनवेल-करमाली स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 03.04.2023 से 05.06.2023 तक प्रत्येक सोमवार को पनवेल से 21:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08:30 बजे करमाली पहुंचेगी.

  • ट्रेन नंबर 01214 करमाली-पनवेल स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 04.04.2023 से 06.06.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को करमाली से 09:20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20:30 बजे पनवेल पहुंचेगी.

ठहराव : यह ट्रेन रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम स्टेशन पर ठहरेगी. इसमें कुल 22 कोच होंगे, जिसमें टू टियर एसी – 01 कोच, थ्री टियर एसी – 02 कोच, स्लीपर – 11 कोच, जनरल – 06 कोच, एसएलआर – 02 शामिल हैं.

ट्रेन संख्या 01463/01464 एलटीटी-कन्याकुमारी-एलटीटी

  • ट्रेन नंबर 01463 लोकमान्य तिलक (टी)-कन्याकुमारी स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 06.04.2023 से 01.06.2023 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक गुरुवार को 16:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23:20 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी.

  • ट्रेन संख्या 01464 कन्याकुमारी – लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 08.04.2023 से 03.06.2023 तक कन्याकुमारी से प्रत्येक शनिवार को 14:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

ठहराव : यह ट्रेन ठाणे, पनवेल, रोहा, चिपलुन, रत्नागिरी, कंकावली, सिंधुदुर्ग, सावंतवाड़ी रोड, मडगाँव जंक्शन, कारवार, उडुपी, मंगलुरु जंक्शन, कासरगोड, कन्नूर, कालीकट, तिरूर, शोरनूर जंक्शन, त्रिशूर, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, कयानकुलम, कोल्लम जंक्शन, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल और नागरकोइल जंक्शन स्टेशनों पर ठहरेगी. इसमें कुल 17 कोच हैं, जिसमें 2 टियर एसी – 01 कोच, 3 टियर एसी – 03 कोच, स्लीपर – 08 कोच, जनरल – 03 कोच, एसएलआर – 02 शामिल है.

उत्तर रेलवे

ट्रेन संख्या 04070/04069 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल

  • ट्रेन संख्या 04070 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 00.30 बजे प्रस्थान करेगी और 21.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. यह ट्रेन दिनांक 20.05.2023 से 01.07.2023 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलेगी.

  • ट्रेन संख्या 04069 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन सीतामढ़ी से 00.15 बजे प्रस्थान कर 23.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन 21.05.2023 से 02.07.2023 तक प्रत्येक बुधवार व रविवार को चलेगी.

ठहराव : यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल, मुरादाबाद, बरेली, आलमनगर, लखनऊ, गोरखपुर जंक्शन, नरकटियागंज, रक्सौल और सीतामढ़ी स्टेशनों पर ठहरेगी. इसमें एसी, स्लीपर और जनरल क्लास कोच शामिल है.

ट्रेन संख्या 04060/04059 आनंद विहार टर्मिनल-जय नगर-आनंद विहार टर्मिनल

  • ट्रेन संख्या 04060 आनंद विहार टर्मिनल-जय नगर ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 10.30 बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे जयनगर पहुंचेगी. ट्रेन 28.04.2023 से 12.05.2023 तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी.

  • ट्रेन संख्या 04059 जय नगर-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन जय नगर से 17.00 बजे प्रस्थान करेगी और 19.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. ट्रेन 29.04.2023 से 13.05.2023 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलेगी.

ठहराव : ये ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अम्मेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना जंक्शन, बख्तियारपुर जंक्शन, मोकामेह जंक्शन, बरौनी जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, दरभंगा जंक्शन, मधुबनी और जयनगर स्टेशन पर ठहरेगी. इसमें एसी, स्लीपर और जनरल क्लास कोच शामिल है.

ट्रेन संख्या 04672/04671 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली

  • ट्रेन संख्या 04672 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली दिनांक 23.04.2023 से 02.07.2023 तक प्रत्येक रविवार को आरक्षित विशेष ट्रेन. यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 18.10 बजे रवाना होगी और 06.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

  • ट्रेन संख्या 04671 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा आरक्षित एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 24.04.2023 से 03.07.2023 तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और 12.00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी.

ठहराव : यह ट्रेन एसवीडी कटरा, उधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैट, लुधियाना, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र जंक्शन, करनाल, पानीपत, सोनीपत और नई दिल्ली जंक्शन पर ठहरेगी. इसमें एसी स्लीपर और जनरल क्लास कोच शामिल है.

ट्रेन संख्या 04505/04506 कालका-शिमला अनारक्षित मेल एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 04505 कालका-शिमला दैनिक अनारक्षित स्पेशल दिनांक 23.04.2023 से 30.06.2023 तक। ट्रेन कालका से 13.05 बजे रवाना होगी और 19.30 बजे शिमला पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 04506 शिमला-कालका दैनिक अनारक्षित स्पेशल दिनांक 24.04.2023 से 01.07.2023 तक। ट्रेन शिमला से 09.20 बजे रवाना होगी और 15.50 बजे कालका पहुंचेगी.

ठहराव : यह ट्रेन कालका, सोनवारा, धरमपुर, बड़ोग, सोलन, सलोगरा, कंडाघाट, शोघी, तारादेवी, जतोग, समर हिल और शिमला स्टेशन पर ठहरेगी. इसमें सामान्य श्रेणी के कोच हैं.

Also Read: Video : 25 अप्रैल से नहीं, इस दिन से होगा रांची से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन

ट्रेन संख्या 04656/04655 जम्मू तवी-उदयपुर सिटी गरीब रथ एक्सप्रेस

  • ट्रेन संख्या 04505 जम्मू तवी-उदयपुर सिटी ट्रेन 27.04.2023 से 29.06.2023 तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी. ट्रेन जम्मू तवी से 05.45 बजे रवाना होगी और 07.30 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.

  • ट्रेन संख्या 04655 उदयपुर-जम्मू तवी प्रतिदिन ट्रेन 28.04.2023 से 30.06.2023 तक चलेगी. ट्रेन उदयपुर सिटी से 14.20 बजे रवाना होगी और 15.10 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी.

ठहराव : यह ट्रेन जम्मू तवी, पठानकोट कैट, जालंधर कैंट, लुधियाना, धुरी, जाखल, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ़, मदार, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, बेरच, मावली और उदयपुर शहर पर ठहरेगी. इसमें एसी, स्लीपर और जनरल क्लास कोच शामिल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें