13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Post Payment Bank: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने लॉन्च किया ‘Dakpay’, जानें क्या है इसकी खासियत

Indian Post Payment Bank : इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने मंगलवार को डाक विभाग (DoP) के साथ मिलकर आसान डिजिटल लेनदेन और अन्य बैंकिंग सेवाओं की सुविधा के लिए डिजिटल भुगतान एप्लिकेशन 'डाकपे' (Dakpay) लॉन्च किया है. संचार मंत्रालय ने आज एक बयान में कहा कि ऐप को भारत भर में बैंकिग सेवाओं में डिजिटल वित्तीय समावेश प्रदान करने के लिए चल रहे प्रयासों के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया है. ऐप 'डाकपे' में एक साथ कई सारी सुविधाएं दी गयी हैं. जिसमें विश्वसनीय डाक ('डाक') नेटवर्क के माध्यम से इंडिया पोस्ट और आईपीपीबी द्वारा प्रदान की जाने वाली डिजिटल वित्तीय और सहायक बैंकिंग सेवाएं शामिल हैं.

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने मंगलवार को डाक विभाग (DoP) के साथ मिलकर आसान डिजिटल लेनदेन और अन्य बैंकिंग सेवाओं की सुविधा के लिए डिजिटल भुगतान एप्लिकेशन ‘डाकपे’ लॉन्च किया है. संचार मंत्रालय ने आज एक बयान में कहा कि ऐप को भारत भर में बैंकिग सेवाओं में डिजिटल वित्तीय समावेश प्रदान करने के लिए चल रहे प्रयासों के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया है. ऐप ‘डाकपे’ में एक साथ कई सारी सुविधाएं दी गयी हैं. जिसमें विश्वसनीय डाक (‘डाक’) नेटवर्क के माध्यम से इंडिया पोस्ट और आईपीपीबी द्वारा प्रदान की जाने वाली डिजिटल वित्तीय और सहायक बैंकिंग सेवाएं शामिल हैं.

क्या है ‘डाकपे’ ऐप की खासियत

‘डाकपे’ ऐप के माध्यम से ग्राहक घरेलू मनी ट्रांसफर के उपायों जैसे डीएमटी, क्यूआर कोड को स्कैन करने के साथ-साथ वर्चुअल डेबिट कार्ड के माध्यम से सेवाओं और व्यापारियों के लिए भुगतान कर सकते हैं. साथ ही वर्चुअल डेबिट कार्ड से यूपीआई के जरिये पैसे भेज सकते हैं.

ऐप में बायोमेट्रिक्स के माध्यम से कैशलेस लेन देन के सिस्टम को मजबूत करेगा और उसे बढ़ावा देने में मदद करेगा. डाकपे किसी भी बैंकों के ग्राहकों को जरूरी बिलों का भुगतान ऑनलाइन करने के लिए इंटरऑपरेबल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगा.

Also Read: SBI ग्राहकों के लिए इंपॉर्टेंट नोटिस, 2 दिन तक बाधित रहेंगी कुछ जरूरी सेवाएं, कृपया हो जाएं तैयार

‘डाकपे’ के शुभारंभ की घोषणा करते हुए, रवि शंकर प्रसाद, केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी और कानून और न्याय मंत्री ने कहा कि इंडिया पोस्ट ने हरसमय अपने बेहतरीन विभिन्न डाक सेवाओं के माध्यम से राष्ट्र की सेवा करने की कसौटी में खरा उतरा है. खास कर लॉकडाउन में इससे काफी मदद मिली है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह नयी और बेहतरीन सेवा न केवल बैंकिंग सेवाओं और डाक उत्पादों तक ऑनलाइन पहुंच प्रदान करेगी, बल्कि इसके जरिये कोई भी ग्राहक अपने दरवाजे पर डाक वित्तीय सेवाओं का लाभ ले सकेगा. यह अपने आप में एक अनूठा प्रयोग होगा.

डाकपे के लॉन्चिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कोरोना महमारी के खिलाफ लड़ाई के दौरान इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रयासों की भी सराहना की. जिसमें गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को आर्थिक तौर पर सशक्त करने के लिए एईपीएस के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी.

Also Read: जुकरबर्ग से बोले अंबानी, अगले 20 साल में भारत में दोगुनी से अधिक हो जायेगी प्रति व्यक्ति आय

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ जे वेंकटरमू ने कहा कि डाकपे की लॉन्चिंग आईपीपीबी की यात्रा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है और इससे इनक्लूसिव फाइनेंशियल सिस्टम की एक नयी शुरूआत होगी. प्रत्येक ग्राहक महत्वपूर्ण है के उद्देश्य से हम काम कर रहे हैं. क्योंकि प्रत्येक लेनदेन महत्वपूर्ण है और प्रत्येक जमा मूल्यवान है.

गौरतलब है कि हाल ही में, IPPB ने पेंशनभोगियों के लिए डोरस्टेप DLC सेवा शुरू की है. इसके जरिये पेंशनभोगी अब मामूली शुल्क के भुगतान पर डोरस्टेप डीएलसी सेवा का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. भारत सरकार के स्वामित्व वाले 100% इक्विटी के साथ डाक विभाग के तहत IPPB की स्थापना की गई है. IPPB को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 सितंबर 2018 को लॉन्च किया गया था.

मंत्रालय ने कहा कि डाक नेटवर्क का अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए 155,000 डाकघरों (ग्रामीण क्षेत्रों में 135,000) और 300,000 कर्मचारियों को शामिल किया है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का यह मुख्य उद्देश्य है कि इसके लिए जो भी बाधाएं आयेंगी उसे दूर किया जायेगा.

Posted By: Pawan Singh

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel