Income Tax: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अब आपके रोजमर्रा के खर्चों का भी हिसाब मांग सकता है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट गेहूं, चावल, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, स्पा, रेस्तरां बिल, गिफ्ट और बीमा की खरीद पर भी नजर रख रहा है. यदि आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न) में आपकी घोषित आमदनी और लाइफस्टाइल में बड़ा अंतर दिखता है, तो आपको इन खर्चों का पूरा हिसाब देना पड़ सकता है.
इनकम टैक्स स्क्रूटनी में मांगे जाएंगे खर्चों के डिटेल्स
मनी कंट्रोल हिंदी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यदि आप महंगी गाड़ियां, रेस्तरां में भोजन, बड़े आयोजनों में भागीदारी और ब्रांडेड उत्पाद खरीद रहे हैं, लेकिन आपकी घोषित आमदनी कम है, तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को शक हो सकता है. वह बहुत ही आसानी से यह समझ लेगा कि आपकी कुछ आमदनी अघोषित भी है.
इन खर्चों का हिसाब मांग सकता है इनकम टैक्स
- राशन और घरेलू खर्च: गेहूं, चावल, दाल, मसाले, तेल, गैस और बिजली बिल
- फैशन और ब्यूटी खर्च: कपड़े, जूते, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, स्पा, इत्र और हेयर कट
- रहन-सहन खर्च: किराया, कार चलाने का खर्च, कार और हेल्थ इंश्योरेंस
- सामाजिक आयोजनों और गिफ्ट का खर्च: शादी, जन्मदिन और अन्य समारोहों में उपहार
- बच्चों की शिक्षा: स्कूल फीस, किताबें, ट्यूशन फीस
- खाने-पीने का खर्च: रेस्टोरेंट बिल, फूड डिलीवरी खर्च
इन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं
अगर आप अपनी आमदनी के हिसाब से टैक्स भर रहे हैं और सभी वित्तीय लेन-देन का सही रिकॉर्ड रख रहे हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. अगर आपकी आमदनी और खर्चों में असमानता है, तो यह आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Delimitation : लोकसभा चुनाव 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने से डर क्यों रहे हैं एमके स्टालिन?
ऐसे बच सकते हैं इनकम टैक्स की स्क्रूटनी से
- सभी बड़े खर्चों की रसीद और बैंक स्टेटमेंट संभालकर रखें.
- अपनी घोषित आय के अनुसार खर्च करें और कैश ट्रांजेक्शन से बचें.
- कोई भी बड़ा खर्च करने से पहले उसके स्रोत को सुनिश्चित करें.
- टैक्स रिटर्न भरते समय अपनी सभी इनकम को सही तरीके से घोषित करें.
अगर आप भी अपनी आमदनी और खर्च में संतुलन बनाए रखते हैं, तो आयकर विभाग की स्क्रूटनी से बच सकते हैं. अपने वित्तीय दस्तावेज सही तरीके से मेंटेन करें और हर लेन-देन को पारदर्शी रखें.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सावधान! कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.