33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Gold Rate Today : सोना हुआ महंगा, जानें आज क्या चल रहा है भाव

Gold Price Today : इन दिनों लगन का मौसम चल रहा है. इसलिए सोने की खरीदारी ज्यादा देखने को मिल रही है. यदि आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो इसकी कीमत पर नजर जरूर दौड़ा लें.

Gold Price Today : यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आगे की खबर पर नजर जरूर दौड़ा लें. जी हां…इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है जिसकी वजह से सोने की कीमत में तेजी नजर आ रही है. मजबूत हाजिर मांग की वजह से सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 31 रुपये बढ़ गयी और ये 53,924 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी, 2023 में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 31 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,924 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 16,744 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने इस तेजी पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा है कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,814.90 डॉलर प्रति औंस रह गया.

दिल्ली सर्राफा बाजार का हाल

वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने में तेजी देखी गयी. यहां सोना 473 रुपये की तेजी के साथ 54,195 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,722 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की तरह चांदी भी 1,216 रुपये के उछाल के साथ 66,064 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

दिलीप परमार ने क्या कहा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने इस तेजी पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति के नीचे आने के संकेत, डॉलर इंडेक्स के कमजोर होने तथा सोने की मजबूत हाजिर मांग के कारण घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को समर्थन मिलना जारी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,801.25 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 22.73 डॉलर प्रति औंस हो गयी.

नवनीत दमानी ने क्या कहा

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष-जिंस शोध नवनीत दमानी ने कहा कि फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में धीमी बढ़ोतरी की संभावना और अमेरिका में मुद्रास्फीति के कम होने के संकेतों से डॉलर कमजोर हुआ और बहुमूल्य धातुओं की कीमतें बढ़त के साथ बंद हुईं.

भाषा इनपुट के साथ

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें