35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अमीरों की सूची में गरीब हुए गौतम अडाणी, 5 दिनों में हुआ लाखों करोड़ रुपये का नुकसान, 10 पायदान नीचे

नयी दिल्ली : एक समय टॉप के अमीरों में शामिल गौतम अडाणी (Gautam Adani) की संपत्तियां घटने लगी हैं. महज पांच दिनों में अडाणी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) की सूची में 10 स्थान नीचे खिसक गये हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक अडाणी की कंपनियों (Adani Groups) के शेयरों में पिछले एक सप्ताह में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है. कुछ दिन पहले तक अडाणी तेजी से आगे बढ़ते हुए मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के काफी करीब पहुंच गये थे.

नयी दिल्ली : एक समय टॉप के अमीरों में शामिल गौतम अडाणी (Gautam Adani) की संपत्तियां घटने लगी हैं. महज पांच दिनों में अडाणी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) की सूची में 10 स्थान नीचे खिसक गये हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक अडाणी की कंपनियों (Adani Groups) के शेयरों में पिछले एक सप्ताह में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है. कुछ दिन पहले तक अडाणी तेजी से आगे बढ़ते हुए मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के काफी करीब पहुंच गये थे.

मुकेश अंबानी विश्व के टॉप रईसों में शुमार हैं. अंबानी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में अभी भी 12वें नंबर पर बने हुए हैं. शुक्रवार को रिलायंस के शेयरों में बढ़ोतरी के बाद अंबानी की नेटवर्थ में 1.25 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. अंबानी अभी 80.6 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ एशिया के सबसे टॉप अमीर हैं. वहीं अडाणी का नेटवर्थ पिछले हफ्ते हुई गिरावट के बाद 55.2 अरब डॉलर हो गयी है. इसकी वजह से अडाणी एशिया में चौथे नंबर पर पहुंच गये हैं.

एनबीटी की खबर के मुताबिक अडाणी की नेटवर्थ 14 जून को 77 अरब डॉलर पर पहुंच गयी थी और ये अंबानी के काफी करीब पहुंच गये थे. लेकिन 14 जून के बाद से अडाणी के नेटवर्थ में गिरावट शुरू हुई. इसके बाद अब उनका नेटवर्थ 55.2 अरब डॉलर पर आ गया है. 14 जून से 2 जुलाई के बीच करीब दो हफ्ते में अडाणी के नेटवर्थ में 21.8 अरब डॉलर की कमी आयी है. भारतीय मुद्रा में यह 1 लाख 62 हजार 406 करोड़ रुपये की गिरावट है.

Also Read: Gold Price Today : सोना दिवाली तक हो जाएगा 52000 रुपये ? निवेश करने का आपके पास बेहतरीन मौका, जानें ताजा भाव

बता दें कि चीन के झोंग शैनशैन अमीरों की सूची में एशिया में दूसरे नंबर पर हैं. इनकी नेटवर्थ 66.1 अरब डॉलर है. जबकि चीन के ही एक और अरबपति मा हुआतेंग इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. इनका नेटवर्थ 57.7 अरब डॉलर है. जून में 77 अरब डॉलर के साथ गौतम अडाणी दूसरे नंबर पर पहुंच गये थे और जिस प्रकार इसके शेयरों में उछाल जारी था, ऐसा माना जा रहा था कि ये जल्द की मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर पहुंच जायेंगे.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की सूची में ऐमजॉन के जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. उनका नेटवर्थ 203 अरब डॉलर है. इसके बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 186 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इस सूची में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स भी हैं. 148 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ ये चौथे स्थान पर हैं. जबकि फ्रांस के बिजनसमैन बर्नार्ड आरनॉल्ट 172 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें