32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Elon Musk से जल्द छिन सकता है सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब, यह दे रहे कड़ी टक्कर

Forbes ने एक रिपोर्ट शेयर की है जिसमें यह बताया गया कि बुधवार को अचानक से कुछ देर के लिए Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर आदमी नहीं बल्कि रियल-टाइम बिलियनेयर्स की सूची पर दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उनकी जगह पर पहले स्थान पर बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) आ गए थे.

Forbes Richest Man List: दुनिया के सभी अमीर व्तक्तियों की संपत्ति को ट्रैक करने वाली अमेरिकी बिजनेस मैगजीन Forbes ने एक रिपोर्ट शेयर की. इस रिपोर्ट के मुताबिक अब Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर आदमी नहीं रहे और उनका स्थान खिसक के दूसरे नंबर पर आ गया है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक Elon Musk को लग्जरी ब्रैंड लुई वुइटन (Louis Vuitton) की मूल कंपनी LVMH के मुख्य कार्यकारी बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) ने Forbes की इस लिस्ट में पीछे छोड़ा. भले ही यह बदलाव थोड़ी देर के लिए ही हुआ था लेकिन, लिस्ट में हुए इस बदलाव की वजह से अब लग रहा है कि Elon Musk को जल्द Bernard Arnault की तरफ से कड़ी टक्कर मिलने वाली है.

कौन हैं Bernard Arnault और कितनी है उनकी नेटवर्थ

Bernard Arnault लग्जरी ब्रैंड लुई वुइटन (Louis Vuitton) की मूल कंपनी LVMH के मुख्य कार्यकारी हैं. उनकी उम्र 73 साल है. जानकारी के लिए बता दें Arnault फ्रांस के हैं और इस समय दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची पर दूसरे नंबर पर हैं. तुलना अगर करें Tesla CEO Elon Musk और Bernard Arnault के नेटवर्थ की तो इस समय फोर्ब्स के आंकड़ों के मुताबिक Elon Musk की टोटल नेटवर्थ 184.9 अरब डॉलर्स की है. वहीं बात करें Bernard Arnault की तो उनकी टोटल नेटवर्थ 184.7 अरब डॉलर्स पर पहुंच चुकी है. Musk और Arnault के कुल नेटवर्थ की तुलना करें तो यह अंतर ज्यादा नहीं है और जल्द ही Arnault पहले स्थान पर दोबारा आ सकते हैं.

इस वजह से पीछे छूट रहे Elon Musk

बुधवार को Forbes के रियल टाइम इंडेक्स में अचानक से Bernard Arnault को पहले स्थान पर दिखाया जाने लगा. रिपोर्ट्स की अगर माने तो Bernard Arnault की टोटल नेटवर्थ 184.7 अरब डॉलर्स पर आ गयी थी वहीं, दूसरे तरफ Elon Musk की टोटल नेटवर्थ 184.6 अरब डॉलर्स पर पहुंच गयी थी. रिपोर्ट्स की अगर माने तो Elon Musk दूसरे नंबर पर खिसकने का कारण उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla में उनकी हिस्सेदारी और हाल ही में 44 बिलियन डॉलर्स वाले Twitter डील को बताया जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें Elon Musk साल 2021 के सितम्बर महीने में दुनिया के सबसे अमीर आदमी के स्थान पर थे और बुधवार को ऐसा पहली बार हुआ जब वे दूसरे नंबर पर लुढ़के.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें