10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FM Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्योग जगत से पूछा, आपको निवेश को लेकर झिझक क्यों?

FM Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कि सरकार उद्योग के साथ मिलकर काम करने को इच्छुक है और नीतिगत कदम उठाने को तैयार है.

FM Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को उद्योग जगत की तुलना भगवान हनुमान से करते हुए पूछा कि आखिर वे विनिर्माण क्षेत्र में निवेश को लेकर क्यों झिझक रहे हैं और कौन-सी चीजें उन्हें रोक रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि विदेशी निवेशक भारत को लेकर भरोसा जता रहे हैं, जबकि ऐसा लगता है कि घरेलू निवेशकों में निवेश को लेकर कुछ झिझक है.

सरकार उद्योग के साथ मिलकर काम करने को इच्छुक

निर्मला सीतारमण ने कहा कि कि सरकार उद्योग के साथ मिलकर काम करने को इच्छुक है और नीतिगत कदम उठाने को तैयार है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि यह समय भारत का है और हम इस अवसर को नहीं खो सकते. उन्होंने कहा कि सरकार उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना लेकर आई, विनिर्माण क्षेत्र में निवेश के लिये कर दरों में कटौती की.

कोई भी नीति अपने-आप में अंतिम नहीं

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि कोई भी नीति अपने-आप में अंतिम नहीं हो सकती. जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते हैं यह विकसित होती रहती है. यह उन उद्योगों पर भी लागू होता है, जो उभरते क्षेत्र से जुड़े हैं, जिनके लिए हमने प्रोत्साहन के माध्यम से नीतिगत समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि मैं उद्योग जगत से जानना चाहूंगी कि आखिर वे निवेश को लेकर झिझक क्यों रहे हैं. हम उद्योग को यहां लाने और निवेश को लेकर सब कुछ करेंगे, लेकिन मैं भारतीय उद्योग से सुनना चाहती हूं कि आपको क्या रोक रहा है?

Also Read: Inflation: महंगाई दर के ताजा आंकड़ों के बाद क्या RBI बढ़ाएगा ब्याज दर? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
दूसरे देश और वहां के उद्योगों को भारत पर भरोसा

निर्मला सीतारमण ने माइंडमाइन शिखर सम्मेलन में कहा कि दूसरे देश और वहां के उद्योगों को भारत को लेकर भरोसा है. यह प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) और एफपीआई (FPI) प्रवाह और शेयर बाजार में निवेशकों के विश्वास से पता चलता है. वित्त मंत्री ने कहा, क्या यह हनुमान की तरह है? आप अपनी क्षमता पर, अपनी ताकत पर विश्वास नहीं करते हैं और आपके बगल में कोई खड़ा होता है और कहता है कि आप हनुमान हैं, इसको कीजिए? वह व्यक्ति कौन है जो हनुमान को बताने वाला है? यह निश्चित रूप से सरकार नहीं हो सकती.

Also Read: Stock News: डिफेंस कंपनी के इस स्टॉक ने 2022 में दिया 113% का रिटर्न, जानें कब तक जारी रहेगी तेजी?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें