16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कॉस्मेटोलॉजिस्ट संदीपा विर्क गिरफ्तार, छापेमारी के बाद ईडी ने की कार्रवाई

ED Action: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेत्री और कॉस्मेटोलॉजिस्ट संदीपा विर्क को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया है. ईडी का आरोप है कि विर्क ने झूठे दावे और गुमराह करने वाले तरीकों से धन जुटाया तथा स्किन केयर वेबसाइट का इस्तेमाल अवैध लेन-देन के लिए किया. दिल्ली और मुंबई में छापेमारी में दस्तावेज व डिजिटल सबूत मिले. जांच में रिलायंस कैपिटल के पूर्व निदेशक अंगाराई नटराजन सेथुरमन से संबंध के आरोप भी शामिल हैं. मामले की जांच जारी है और आगे गिरफ्तारियां संभव हैं.

ED Action: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खुद को अभिनेत्री और कॉस्मेटोलॉजिस्ट बताने वाली महिला संदीपा विर्क को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया है. ईडी के अनुसार, विर्क पर धोखाधड़ी, गलत बयानी और झूठे बहाने से धन की मांग करने का आरोप है. वह कथित रूप से एक स्किन केयर प्रोडक्ट बेचने वाली वेबसाइट की मालकिन है, जिसे ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का “मुखौटा” बताया है.

ईडी ने दो दिन की छापेमारी

ईडी ने मंगलवार से पहले दो दिनों में दिल्ली और मुंबई में विर्क और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की. छापों में कई दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद किए गए. गिरफ्तारी के बाद संदीपा विर्क को विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया.

संदीपा विर्क पर क्या है आरोप

जांच एजेंसी के मुताबिक, संदीपा विर्क पर लोगों को गुमराह कर झूठे दावे और अनुचित प्रभाव डालकर धन जुटाने का आरोप है. ईडी का कहना है कि इस प्रक्रिया में विर्क के सहयोगियों ने भी अहम भूमिका निभाई. उसके खिलाफ मामला पंजाब पुलिस द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी से शुरू हुआ, जो बाद में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों तक पहुंचा.

रिलायंस कैपिटल से कनेक्शन

ईडी ने यह भी दावा किया है कि संदीपा विर्क का संपर्क पूर्व ‘रिलायंस कैपिटल लिमिटेड’ के निदेशक रह चुके अंगाराई नटराजन सेथुरमन से था. आरोप है कि 2018 में रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (आरसीएफएल) से लगभग 18 करोड़ रुपये का सार्वजनिक धन विवेकपूर्ण ऋण मानदंडों का उल्लंघन करके सेथुरमन को दिया गया.

Sandeepa Virk 2
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कॉस्मेटोलॉजिस्ट संदीपा विर्क गिरफ्तार, छापेमारी के बाद ईडी ने की कार्रवाई 3

क्या कहते हैं अंगाराई नटराजन सेथुरमन

रिलायंस कैपिटल के पूर्व निदेशक अंगाराई नटराजन सेथुरमन ने एक बयान जारी कर सभी आरोपों को “निराधार” बताया. उन्होंने विर्क के साथ किसी भी तरह के संबंध या लेन-देन से साफ इनकार किया. उन्होंने कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.

इसे भी पढ़ें: भारत में बिस्कुट बेचता है जिन्ना का नाती, 48 साल में खड़ा कर दिया अरबों का कारोबारी साम्राज्य

ईडी की जांच जारी

ईडी की इस कार्रवाई ने वित्तीय धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में एक और बड़ा खुलासा किया है. एजेंसी का कहना है कि इस मामले में आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं और जांच के दौरान कई नए तथ्य सामने आ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Rules Change: इधर चेक जमा उधर खाते में टन से गिरेगा पैसा, आरबीआई जल्द लागू करेगा नया नियम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel