11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Piaggio India Announces Festive Discounts : पियाजियो इंडिया ने वेस्पा और अप्रिलिया पर आकर्षक ऑफरों के साथ फेस्टिव सीज़न किया शुरू

पियाजियो इंडिया (Piaggio India Announces Festive Discounts) ने अपने वेस्पा एवं अप्रिलिया उत्पादों पर स्पेशल सीज़न (diwali 2020 , dhanteras 2020) बेनेफिट्स व ऑफर्स की घोषणा की. जश्न व रोशनी के त्योहारों (festival offer 2020) की शुरुआत के साथ फेस्टिव सीज़न के लिए ये नए ऑफर अभी से शुरू होकर 16 नवंबर, 2020 तक चलेंगे.

पियाजियो इंडिया (Piaggio India Announces Festive Discounts) ने अपने वेस्पा एवं अप्रिलिया उत्पादों पर स्पेशल सीज़न (diwali 2020 , dhanteras 2020) बेनेफिट्स व ऑफर्स की घोषणा की. जश्न व रोशनी के त्योहारों (festival offer 2020) की शुरुआत के साथ फेस्टिव सीज़न के लिए ये नए ऑफर अभी से शुरू होकर 16 नवंबर, 2020 तक चलेंगे. इस दौरान ग्राहक देश में विभिन्न डीलरशिप्स से वेस्पा व अप्रिलिया पर 10,000 रु. तक के फायदे प्राप्त कर सकते हैं. इनमें वेस्पा का फेसलिफ्ट बीएस6 एवं अप्रिलिया बीएस6 श्रृंखला शामिल है. इस फेस्टिव ऑफर में 7000 रु. तक का इंश्योरेंस बेनेफिट, 4000 रु. मूल्य तक की कॉम्प्लिमेंटरी एक्सेसरीज़ तथा 2000 रु. का ईकॉमर्स बुकिंग बेनेफिट शामिल है. इसके अलावा दशहरा व दीवाली पर खरीद करने वाले ग्राहकों को पहले साल मुफ्त सर्विस लेबर एवं 5 सालों की वॉरंटी मिलेगी, जिसमें 2 साल के लिए फ्री रोड साईड असिस्टैंस शामिल है. इसका उद्देश्य ग्राहकों को प्रीमियम इटैलियन डिज़ाईन व इंजीनियरिंग का अनुभव प्रदान करना है.

वेस्पा वीएक्सएल एवं एसएक्सएल श्रृंखला मुख्य विशेषताएं, जैसे प्रौद्योगिकी की दृष्टि से उन्नत मोनोकोक फुल स्टील बाॅडी, वाईब्रैंट हाई डेफिनिशन 3 कोट बाॅडी कलर्स, एंटी-लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम या ट्विन पाॅट कैलिपर डिस्क ब्रेक के साथ कंबाईंड ब्रेकिंग सिस्टम प्रदान करती है. यह नई श्रृंखला बीएस6 मापदंडों का अनुपालन करती है तथा क्लीन एमिशन 3 वाॅल्व टेक्नाॅलाॅजी फ्यूल इंजेक्शन इंजन शानदार परफाॅर्मेंस प्रदान करता है. परफाॅर्मेंस एवं एफिशियंसी को ध्यान में रखकर इस नई लाईफस्टाईल स्कूटर श्रृंखला में चैड़े टायरों के साथ पेटल डिज़ाईन अलाॅय व्हील्स हैं, जो राईडर को आराम व साॅफिस्टिकेशन प्रदान करते हैं. इसके अलावा नए 2020 वेस्पा फेसलिफ्ट वीएक्सएल एवं एसएक्सएल श्रृंखला को सबसे खास बनाने के लिए ये क्रिस्टल इलुमिनेशन एलईडी हैडलाईट, सेंटर इंटीग्रेटेड डे टाईम रनिंग एक्स्ट्रा ब्राईट बीम लाईट, यूएसबी मोबाईल चार्जिंग पोर्ट एवं बूट लाईट से युक्त हैं, जो सुविधा के साथ स्टाईल सुनिश्चित करते हैं.

दूसरी ओर, नई अप्रिलिया श्रृंखला नए लाॅन्च किए गए डिस्क ब्रेक एवं डिजिटल क्लस्टर स्टाॅर्म 125 माॅडल सहित आकर्षक एसआर160 एवं एसआर125 श्रृंखला प्रस्तुत कर रही है. क्राॅस ओवर बिल्ड के साथ खास अप्रिलिया रेंज के स्कूटर हाई परफाॅर्मेंस 3 वाॅल्व टेक्नाॅलाॅजी, बीएस6 का अनुपालन करने वाले फ्यूल इंजेक्शन इंजन एवं बड़े अलाॅय व्हील्स, चैड़े पैटर्न के टायर, अॅन्टीलाॅक ब्रेकिंग या ट्विन पाॅट कैलिपर डिस्क ब्रेक के साथ कंबाईंड ब्रेकिंग सिस्टम एवं अनेक बेहतरीन विशेषताओं द्वारा रायडिंग का जोश बढ़ा देते हैं.

स्पेशल फेस्टिव ऑफर्स के बारे में श्री दिएगो ग्राफी, चेयरमैन एवं एमडी, पियाजियो इंडिया ने कहा, ‘‘हमें इस दशहरे व दीवाली पर ग्राहकों को अपने अप्रिलिया एवं वेस्पा रेंज के स्कूटर्स पर अद्वितीय ऑफर प्रदान करने की खुशी है. हमारे ऑफर विभिन्न प्लेटफाॅम्र्स पर खरीद व वाहन के स्वामित्व का सुगम अनुभव प्रदन करेंगे. हमें विश्वास है कि फेस्टिवल स्पेशल ऑफर एवं वेस्पा व अप्रिलिया के स्वामित्व का अनुभव हमारे ग्राहकों को अद्वितीय व यादगार अनुभव प्रदान करेगा.’’

वेस्पा के बारे मेंः पियाजियो ने 1946 में वेस्पा की शुरुआत की। विश्वभर में टू व्हीलर सेगमेंट में खुद को सफलतापूर्वक स्थापित कर लेने के बाद भारत में वेस्पा, अप्रैल 2012 में लाॅन्च किया गया. कंपनी का अत्याधुनिक प्लांट बारामती, महाराष्ट्र में है, जहां यह प्रतिष्ठित वेस्पा और नई लाॅन्च की गई अप्रिलिया एसआर 160 का निर्माण करती है तथा बारामती में एक पृथक निर्माण संयंत्र में थ्री एवं फोर व्हीलर कमर्शियल वाहनों की श्रृंखला का भी निर्माण करती है.

अप्रिलिया के बारे मेंः अप्रिलिया की शुरुआत रेसिंग के लिए हुई और यह पियाजियो ग्रुप का रियल स्पोर्टी फ्लैगशिप ब्रंड है. रोड रेसिंग वल्र्ड चैंपियनशिप में 294 ग्रांड प्रिक्स रेस जीतने के बाद, अप्रिलिया के पास अधिकतम मोटरसाईकल प्रतिस्पर्धाओं के इतिहास में किसी भी यूरोपियन निर्माता के मुकाबले ज्यादा जीतें हासिल करने का रिकाॅर्ड है. इसके पास 54 वल्र्ड टाईटल हैं, जिनमें 38 रोड रेसिंग वल्र्ड चैंपियनशिप, 7 सुपरबाईक तथा 9 आॅफरोड विधाओं के लिए मिले हैं.

कंपनी का अत्याधुनिक प्लांट बारामती, महाराष्ट्र में है, जहां यह प्रतिष्ठित वेस्पा और अप्रिलिया एसआर रेंज का निर्माण करती है. हाल ही में इसने अपनी वेस्पा और अप्रिलिया रेंज को बीएस6 में अपडेट कर लिया है.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें