मुख्य बातें
Business Breaking Live Updates: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को बायजूस के सीईओ रवींद्रन बायजू के कार्यालय और आवास पर फेमा के तहत छापेमारी की. कंपनी बायजूस के नाम से पॉपुलर ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल चलाती है. बताया गया कि तलाशी और जब्ती कार्रवाई के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किए गए हैं. खोजों से पता चला है कि एड-टेक यूनिकॉर्न को 2011-2023 के दौरान 28000 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्राप्त हुआ है. इसके अलावा, कंपनी ने विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के नाम पर इसी अवधि के दौरान विभिन्न विदेशी न्यायालयों को मोटे तौर पर 9,754 करोड़ रुपये भेजे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

