मुख्य बातें
Business Breaking News Live: मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड का आईपीओ आज यानि 25 अप्रैल को खुलेगा और 27 अप्रैल को बंद होगा. इश्यू का प्राइस बैंड 1,026-1,080 रुपये तय किया गया है. आईपीओ से कुल 40,058,844 इक्विटी शेयरों की बिक्री (OFS) की पेशकश होगी, जिसकी राशि 4,326.36 करोड़ रुपये होगी. वहीं, आरबीआई ने विभिन्न मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए चार सहकारी बैंकों पर 44 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इनमें चेन्नई स्थित तमिलनाडु स्टेट एपेक्स को-ऑपरेटिव बैंक पर 16 लाख रुपये जुर्माना लगा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

