19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Air India: एयर इंडिया ने अमेरिका जाने वाली 60 फ्लाइट्स की रद्द, जानिए वजह

Air India: टाटा समूह की एयर इंडिया को विमान रखरखाव संबंधी समस्याओं और आपूर्ति श्रृंखला में बाधाओं के कारण इस साल नवंबर और दिसंबर के बीच भारत-अमेरिका मार्ग पर करीब 60 उड़ानें रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

Air India: टाटा समूह की एयर इंडिया को विमान रखरखाव संबंधी समस्याओं और आपूर्ति श्रृंखला में बाधाओं के कारण इस साल नवंबर और दिसंबर के बीच भारत-अमेरिका मार्ग पर करीब 60 उड़ानें रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. एक सूत्र के अनुसार, रद्द की गई उड़ानों में सैन फ्रांसिस्को और शिकागो के लिए सेवाएं शामिल हैं, जिनका असर यात्रा के चरम समय पर पड़ेगा.

एयर इंडिया ने बिना गंतव्यों का नाम लिए एक बयान में कहा कि रखरखाव और आपूर्ति श्रृंखला में देरी के चलते नवंबर और दिसंबर के बीच सीमित संख्या में उड़ानें रद्द की गई हैं. प्रभावित यात्रियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है और उन्हें एयर इंडिया की अन्य सेवाओं में यात्रा का विकल्प दिया गया है.

Also Read: दीवाली से पहले छोड़ें ये आदतें, फिर देखें अपने आर्थिक जीवन में कमाल

सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 15 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच एयर इंडिया ने सैन फ्रांसिस्को, वाशिंगटन, शिकागो, नेवार्क और न्यूयॉर्क के लिए उड़ानें रद्द की हैं, क्योंकि इन गंतव्यों के लिए बड़े आकार के विमानों की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है. दिल्ली-शिकागो मार्ग पर 14 उड़ानें, दिल्ली-वाशिंगटन मार्ग पर 28 उड़ानें, दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को मार्ग पर 12 उड़ानें, मुंबई-न्यूयॉर्क मार्ग पर 4 उड़ानें और दिल्ली-नेवार्क मार्ग पर 2 उड़ानें रद्द की गई हैं.

सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया को एमआरओ (रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल) ऑपरेटर से विमान मिलने में देरी का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही कुछ बड़े आकार के विमान तकनीकी समस्याओं के कारण अस्थायी रूप से सेवा से बाहर हैं. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “रखरखाव और आपूर्ति श्रृंखला में चुनौतियों के कारण परिचालन बेड़े में अस्थायी कमी हुई है. एयर इंडिया इसके लिए खेद व्यक्त करता है.”

Also Read: Rule Change: 1 नवंबर से होंगे ये जरूरी बदलाव,एलपीजी, क्रेडिट कार्ड और दूसरी सेवाओं पर पड़ेगा असर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें