PNG and CNG Price Hike: देश में का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. घरेलू गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गये हैं. अब सीएनजी और पीएनजी के दाम में इजाफा हुआ है. दिल्ली एनसीआर में पीएनजी तथा सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली समेत एनसीआर में पीएनजी की कीमतों में 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 50 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है.
बुधवार देर रात इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी-पीएनजी के दाम में बढ़ोत्तरी कर दी है. बढ़े हुए दाम आज यानी 24 मार्च से लागू हो रहे हैं. IGL के मुताबिक, आज से घरेलू पीएनजी (PNG) के दाम 1 रुपये बढ़े हुए लगेंगे. यानी पीएनजी की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाज दिल्ली में अब पीएनजी गैस 37.61 रुपये में मिलेंगे. पहले इसकी कीमत 36.61 रुपये रुपये प्रति एससीएम थी. वहीं, जूकि, गौतम बुद्ध नगर में पीएनजी गैस की कीमत बढ़कर 35.86 रुपये प्रति एससीएम हो गई है. वहीं, गाजियाबाद में भी इसकी कीमत 35.86 रुपये हो गई है.
गौरतलब है कि 5 राज्यों का चुनाव खत्म हो जाने के कुछ दिन बाद तेल कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल के दाम में लगातार दो दिन इजाफा किया है. बीते मंगलवार को देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में 80 पैसा इजाफा किया गया है. वहीं, बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में 80 पैसे का इजाफा किया गया. तेल कंपनियों का कहना है कि महंगे क्रूड ऑयल हो जाने के कारण देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा किया गया है.
तेल कंपनियों के पेट्रोल और डीजल के दाम में 80-80 पैसे के इजाफे से डीजल पेट्रोल के दाम भी काफी बढ़ गये हैं. कई शहरों में तेल का दाम 100 रुपये पार कर गया है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 111.67 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 95.85 रुपये पर है. रांची में पेट्रोल 100 रूपये पार कर गया है. वहीं, डीजल 93.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
डीजल पेट्रोल के अलावा रसोई गैस मे दाम में भू खासा इजाफा हो गया है. दिल्ली मुंबई समेत अन्य शहरों में रसोई गैस के दाम में 50 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है. चार महीने बाद रसोई गैस की कीमत में 50 इजाफा हुआ है. हालांकि इससे पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये का इजाफा किया गया था.
Posted by: Pritish Sahay