38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhar Card : बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए साथ रखें ये डॉक्यूमेंट, जानिये आधार बनवाने की पूरी प्रक्रिया

Aadhar Card :आज आधार कार्ड एक आवश्यक दस्जावेज बन चुका है. यूं तो बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य नहीं है, फिर भी इसके होने से कई महत्वपूर्ण काम आसान हो जाते हैं.

Aadhar Card :आज आधार कार्ड एक आवश्यक दस्जावेज बन चुका है. यूं तो बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य नहीं है, फिर भी इसके होने से कई महत्वपूर्ण काम आसान हो जाते हैं. स्कूल में दाखिला कराते वक्त बच्चे के आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. बच्चे का आधार कार्ड न होने पर स्कूल द्वारा एक निश्चित समय के अंदर आधार बनवाने को कहा जाता है. ऐसे में आपने अगर अपने बच्चों का आधार कार्ड नहीं बनवाया है, तो जल्द ही यह दस्तावेज तैयार करा लें.

यदि पांच वर्ष से कम है बच्चे की आयु : बच्चे की उम्र यदि पांच वर्ष से कम है, तो आधार बनवाने के लिए उसकी बायोमैट्रिक जांच नहीं करानी होगी. आप किसी भी आधार सेंटर पर जाकर बच्चे के नाम से आधार रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. फाॅर्म पर आपको बच्चे की फोटो लगानी होगी. आप बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र या हॉस्पिटल की ओर से जारी डिस्चार्ज कार्ड/पर्ची के जरिये भी उसका आधार कार्ड बनवा सकते हैं.

पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों का आधार कार्ड उसके माता-पिता के आधार से जोड़ा जाता है. इसके लिए आपको आधार रजिस्ट्रेशन फार्म जमा करते समय बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र और अपने आधार कार्ड की कॉपी भी जमा करनी होगी. नवजात से लेकर पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए नीले रंग का आधार कार्ड जारी किया जाता है.

अगर पांच वर्ष या इससे बड़ा है बच्चा : बच्चा अगर पांच वर्ष या इससे अधिक उम्र का है, तो आधार बनवाने के लिए उसे बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजरना होगा. पांच वर्ष से ज्यादा आयु के बच्चे का आधार बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म भरने के साथ-साथ बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र की कॉपी और स्कूल पहचान पत्र भी जमा कराना होगा. यदि बच्चे के पास स्कूल आइडी नहीं है, तो अभिभावक स्कूल के लेटर हेड पर लिखित रूप से घोषणा पत्र जमा करवा सकते हैं. 15 वर्ष के बाद आपको बच्चे का आधार एक बार फिर अपडेट कराना होगा.

बच्चे को आधार की क्या है जरूरत : आधार कार्ड का प्रयोग बच्चे के पहचान प्रमाण के रूप में किया जा सकता है. इस दस्तावेज के आधार पर आप बच्चे का माइनर बैंक अकाउंट आसानी से खुलवा सकते हैं. इसका उपयोग नाबालिग बच्चे के नाम पर म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए भी किया जा सकता है. सरकार ने बच्चों के लिए देश भर में मिड डे मील के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य कर दिया है. कई सरकारी छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए भी छात्रों को अपना आधार नंबर देने की आवश्यकता होती है.

Also Read: अब डोली से अस्पताल जाएंगी ग्रामीण गर्भवती महिलाएं, ऐसी होगी व्यवस्था

कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन : आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस, बैंक या आधार सेवा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको बच्चे की आयु के अनुसार निर्धारित दस्तावेजों के साथ आधार रजिस्ट्रेशन फार्म भर कर जमा करना होगा. यदि बच्चा पांच वर्ष से बड़ा है, जो उसका बायोमेट्रिक रिकॉर्ड लिया जायेगा. बायोमेट्रिक रिकॉर्ड में बच्चे के हाथ की 10 उंगलियों के निशान, आंखों को स्कैन किया जायेगा. आधार एनरोलमेंट के 90 दिनों के अंदर आधार कार्ड दिये गये पोस्टल एड्रेस पर भेज दिया जायेगा.

Also Read: Coronavirus Vaccine in India : भारत में तैयार हो गया कोरोना वैक्सीन!, सिरम इंस्टीच्यूट ने मांगी इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें