मुंबई : बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बजट पेश किये जाने के दौरान रिकॉर्डतोड़ उछाल के बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार में दलाल पथ के बीएसई में सेंसेक्स का लाल निशान के नीचे कारोबार कर रहा है. बताया यह जा रहा है कि कारोबार की शुरुआत में निवेशकों द्वारा बजट के अंतिम दस्तावेज पाने की आस में शेयर बाजारों में नरमी का रुख बना है. इसके साथ ही, अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा बुधवार को ब्याज दरों को यथावत रखने के कारण वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख का भी असर घरेलू शेयर बाजारों पर देखने को मिल रहा है.
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसक्स बाजार खुलने के साथ ही 26 अंक गिरकर 28,117 पर कारोबार कर रहा है, जबकि, इसके उलट निफ्टी 50 16 अंकों की बढ़त के साथ 8,700 के स्तर को पार कर गया है. हालांकि, बीएसई में मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.2 फीसदी की बढ़त भी देखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर, बजट में उत्पाद शुल्क में वृद्धि के प्रस्ताव से आईटीसी शेयरों में दूसरे दिन भी बढ़त देखी जा रही है. बुधवार को बजट की रैली में निफ्टी बुधवार को भी उम्मीद से अधिक 8,737 अंक पर पहुंच गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.