7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरुआती कारोबार में 81 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 8,500 के करीब

मुंबई : एशियाई बाजारों में सुस्ती के बावजूद बुधवार को कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 81 अंकों की बढ़कर खुला. वहीं, निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 8,500 को छूने के करीब कारोबार कर रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह बाजार खुलने के साथ ही अपने शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 81 […]

मुंबई : एशियाई बाजारों में सुस्ती के बावजूद बुधवार को कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 81 अंकों की बढ़कर खुला. वहीं, निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 8,500 को छूने के करीब कारोबार कर रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह बाजार खुलने के साथ ही अपने शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 81 अंकों की बढ़त के साथ 27,317 पर खुला, जो आधे घंटे के कारोबार के दौरान 0.44 फीसदी यानी 120.57 अंकों की बढ़त के साथ 27,356.23 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, अपने शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी 26 अंकों की बढ़त लिये हुए 8,424 पर खुला. यह भी आधे घंटे के कारोबार के दौरान 0.46 फीसदी यानी 38.30 अंकों की बढ़त के साथ 8,436.30 के स्तर पर पहुंच गया.

एशियाई बाजार में सुस्ती का रुख, निक्केई करीब 40 अंक नीचे

ग्लोबल बाजार पर ट्रंप और ब्रेक्जिट का बुखार चढ़ गया है. मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी और यूरोपीय बाजार गिरकर बंद हुए, जिसका असर बुधवार को एशियाई बाजारों पर भी दिख रहा है. जापान का निक्केई करीब 40 अंक नीचे नजर आ रहा है. हालांकि, एसजीएक्स निफ्टी में 0.2 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है. जापान का निक्केई 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 18775 के स्तर के आसपास दिख रहा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स 0.2 फीसदी गिरकर 3005 के स्तर के आसपास दिख रहा है. हैंगसेंग 1.1 फीसदी की मजबूती के साथ 23100 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं, ताइवान का बाजार 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 9330 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें