मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 50 अंक की मामूली बढ़त के साथ 27,288 अंक पर पहुंच गया. वित्त मंत्रालय द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकाें में पूंजी निवेश की योजना को जल्द अंतिम रुप दिये जाने की खबराें के बीच बैंकिंग शेयर लाभ में रहे. हालांकि, ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से कड़े रुख के साथ बाहर निकलने के बारे में खबरें आने से वैश्विक बाजाराें में कमजोरी आई.
सूत्राें ने कहा कि बैंकाें में 25,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डाली जाएगी, जैसे पूर्व के बजट में घोषणा की गयी थी. ब्रोकराें ने कहा कि इसके अलावा कुछ कंपनियाें के सकारात्मक नतीजाें से धारणा को बल मिला. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयराें वाला सेंसेक्स 50.11 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,288.17 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 27,335.08 से 27,172.68 अंक के दायरे में रहा.
इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 9.10 अंक टूटा था. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 12.45 अंक या 0.15 प्रतिशत के लाभ से 8,412.80 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्चस्तर 8,426.70 अंक और निचला स्तर 8,374.40 अंक भी छुआ. ऐसी उम्मीदें हैं कि वित्त मंत्री अरण जेटली नोटबंदी से हुई परेशानी के मद्देनजर बजट में कॉरपोरेट कर की दरों को कम कर सकते हैं.
इस बीच, थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 3.39 दिसंबर में बढ़कर 3.39 प्रतिशत पर पहुंच गयी. पेट्रोल और डीजल कीमताें में बढ़ोतरी की वजह से मुद्रास्फीति बढ़ी है. इससे भी धारणा पर असर हुआ. जियोजित बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार का सकारात्मक रुख बहुत हद तक तीसरी तिमाही के उम्मीद से बेहतर नतीजाें की वजह से रहा. आगे चलकर बाजार को जीएसटी परिषद की बैठक के नतीजाें का इंतजार रहेगा. किसी भी तरह के सकारात्मक संकेतक से बाजार में और तेजी आएगी.”
एसबीआइ का शेयर 1.93 प्रतिशत चढ़ गया. एचडीएफसी बैंक का शेयर 1.21 प्रतिशत चढ़ गया. एक्सिस बैंक में 1.07 प्रतिशत और आइसीआइसीआइ बैंक में 0.62 प्रतिशत का लाभ रहा. एशियाई बाजाराें में कमजोरी का रुख रहा. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नीचे चल रहे थे. चीन, जापान तथा हांगकांग के बाजाराें में एक प्रतिशत तक की गिरावट आई. शेयर बाजाराें के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार गत शुक्रवार को विदेशी निवेशकाें ने शुद्ध रूप से 117.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, अडाणी पोर्ट्स, हीरो मोटोकार्प, एचडीएफसी ल्यूपिन, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, बजाज आटो तथा सिप्ला के शेयर 2.69 प्रतिशत तक चढ़ गये. वहीं इन्फोसिस, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्टरीज, सनफार्मा, गेल, भारती एयरटेल, एमएंडएम, एनटीपीसी, कोल इंडिया, आइटीसी, मारुति सुजुकी तथा विप्रो के शेयराें में नुकसान रहा. सेंसेक्स के 30 शेयराें में 17 लाभ में रहे, 13 में नुकसान रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.