27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्ताह के पहले दिन 700 अंक गिरकर खुला शेयर बाजार

मुंबई : सप्ताह के पहले दिन आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गयी और बाजार लगभग 700 अंकों की गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख जारी था और सूचकांक 26,818.82 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी में भी लगभग 230 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी और सूचकांक 8296.30 […]

मुंबई : सप्ताह के पहले दिन आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गयी और बाजार लगभग 700 अंकों की गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख जारी था और सूचकांक 26,818.82 पर कारोबार कर रहा था.

वहीं निफ्टी में भी लगभग 230 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी और सूचकांक 8296.30 पर कारोबार कर रहा था.आज डॉलर में तेजी दिखी गयी.सप्ताहांत में भी वैश्विक दबाव व डोनाल्ड ट्रंप इफेक्ट की शंकाओं की बीच सेंसेक्स 724 अंक तक टूट गया और निफ्टी 238 अंक तक लुढक गया. बीएसइ पर सबसे ज्यादा गिरावट मिड कैप व स्मॉल कैप शेयरों में आयी.येसूचकांक साढ़े तीन प्रतिशत के आसपास नीचेगये. जबकि बीएसइ 100 व बीएसइ 200 पौने तीन प्रतिशत से अधिक कमजोर हुए.

दिग्गज शेयरों मेंबेहतरनतीजों के बलपर सन फार्मा का प्रदर्शन बेहतर रहा, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदानी पोर्ट, आयशर मोटर्स, यस बैंक,आइसीआइसीआइ बैंक के शेयर 6.30 प्रतिशत से पौने छह प्रतिशत तक टूटे. बाजार जब बंद हुआ तो सेंसेक्स में लगभग 698 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें