36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर : 1 अक्टूबर से मिल सकती हैं 300 छुट्टियां, नियम बदल सकती है मोदी सरकार

केंद्र की मोदी सरकार चालू वित्त वर्ष 2021-22 के पहले महीने की पहली तारीख यानी 1 अप्रैल 2021 से ही श्रम कानूनों के नियमों में बदलाव करना चाहती थी, लेकिन...

7th pay commission/Labour Code Rules : केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है. मोदी सरकार उन्हें मिलने वाले अर्जित अवकाश (Earn leave) की संख्या जल्द ही बढ़ा सकती है. मीडिया की खबरों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि मोदी सरकार आगामी 1 अक्टूबर 2021 से श्रम कानून के नियमों (Labour code rules) में बदलाव करने जा रही है. अगर सरकार ऐसा करती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों को आगामी 1 अक्टूबर से 240 अर्जित अवकाश (EL) की बजाए करीब 300 छुट्टियां हर साल मिला करेंगी.

1 अक्टूबर से अवकाश बढ़ाने का विचार

मीडिया की खबरों के अनुसार, केंद्र की मोदी सरकार चालू वित्त वर्ष 2021-22 के पहले महीने की पहली तारीख यानी 1 अप्रैल 2021 से ही श्रम कानूनों के नियमों में बदलाव करना चाहती थी, लेकिन राज्य सरकारों की ओर से इसके लिए तैयारी पूरी नहीं करने और कंपनियों की मानव संसाधन नीतियों (HR Policy) में बदलाव करने में हो रही देरी की वजह से इसे कुछ महीनों के लिए टाल दिया गया था. श्रम मंत्रालय के सूत्रों की ओर से दी जा रही जानकारी के अनुसार, श्रम कानूनों को 1 जुलाई से अधिसूचित करना चाहती थी, लेकिन राज्यों ने नए नियमों को लागू करने को लेकर केंद्र से और मोहलत मांगी थी, जिसकी वजह से इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 1 अक्टूबर कर दी गई.

कर्मचारियों को मिलता है 240 ईएल

दरअसल, बीते दिनों श्रम कानून के नियमों में बदलाव को लेकर श्रम मंत्रालय, लेबर यूनियन और उद्योगजगत के प्रतिनिधियों के बीच काम के घंटे, सालाना छुट्टियों, पेंशन, पीएफ, टेक होम सैलरी, रिटायरमेंट आदि को लेकर चर्चा हुई थी. इसमें कर्मचारियों की अर्जित छुट्टियां 240 से बढ़ाकर 300 किये जानें की मांग की गई थी. अगर सरकार लेबर यूनियन की मांगों को मान लेती है, तो 1अक्टूबर से सरकारी कर्मचारियों को 300 अर्जित छुट्टियां मिल सकती हैं. सरकार से भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों, बीड़ी श्रमिकों, पत्रकारों और श्रमिकों के साथ ही सिने जगत से जुड़े श्रमिकों के लिए अलग नियम बनाने की मांग की गई है.

Also Read: LTC वाउचर को कैश करने का आ गया है वक्त, होली से पहले मोदी सरकार के इस तोहफे का फायदा उठा सकते हैं केंद्रीय कर्मचारी

2020 में संसद से पास हो गया है नया नियम

श्रम मंत्रालय और मोदी सरकार श्रम कानूनों के नियमों को 1 अक्टूबर से अधिसूचित करना चाहती है. संसद ने अगस्त 2019 को तीन लेबर कोड इंडस्ट्रियल रिलेशन, काम की सुरक्षा, हेल्थ और वर्किंग कंडीशन और सोशल सिक्योरिटी से जुड़े नियमों में बदलाव किया था. ये नियम सितंबर 2020 को पास हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें