नयी दिल्ली: स्नैपडील ने आमिर खान के साथ अपने अनुबंधन का नवीकरण नहीं करने का फैसला किया है. कंपनी ने यह फैसला उसके ब्रांड एंबेसेडर अभिनेता खान के उस बयान के कुछ ही महीनों के भीतर किया है जिसमें खान ने देश में कथित असहिष्णुता के वातावरण पर टिप्पणी की थी। खान के उस बयान पर लोगों ने तीखी टिप्पणियां की थीं. सूत्रों ने कहा कि खान का अनुबंध 31 जनवरी को समाप्त हो गया और स्नैपडील ने इसका नवीकरण नहीं किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

