14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीओआई, यूबीआई ने सरकार को जारी किए 3,534 करोड रुपए के तरजीही शेयर

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया :बीओआई: ने 2,455 करोड रपए और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने सरकार को 1,079 करोड रपए के तरजीही शेयर जारी किए हैं जो पूंजी डालने की प्रक्रिया का हिस्सा है. यूबीआई ने आज बंबई शेयर बाजार को बताया ‘‘सरकार से 1,079.9 करोड रुपए का पूंजी कोष […]

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया :बीओआई: ने 2,455 करोड रपए और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने सरकार को 1,079 करोड रपए के तरजीही शेयर जारी किए हैं जो पूंजी डालने की प्रक्रिया का हिस्सा है. यूबीआई ने आज बंबई शेयर बाजार को बताया ‘‘सरकार से 1,079.9 करोड रुपए का पूंजी कोष मिलने के बाद बैंक ने 30 सितंबर 2015 को 209.05 रपए के भाव पर सरकार को 5,16,62,281 शेयर जारी और आवंटित किए. ”
इसी तरह के एक अलग बयान पर बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि उसने 30 सितंबर 2015 को 12,70,04,655 इक्विटी शेयर जारी किए. बैंक ने कहा ‘‘इस तरह बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 64.43 प्रतिशत से बढकर 70.13 प्रतिशत हो गई और गैर-सरकारी हिस्सेदारी 35.57 प्रतिशत से घटकर 29.87 प्रतिशत रह गई.” बीओआई को सरकार की बढी हिस्सेदारी के जरिए 2,455 करोड रुपए की पूंजी मिलेगी.
सरकार ने इस साल अगस्त में स्टेट बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, आईडीबीआई, केनरा बैंक, कार्पोरेशन बैंक समेत 13 सरकारी बैंकों में 20,088 करोड रुपए की पूंजी डालने का फैसला किया था. सरकार ने बैंकों में चार साल के दौरान 70,000 करोड़ रुपए की पूंजी डालने का खाका तैयार किया है. इसमें से 2015-16 और 2016-17 प्रत्येक वर्ष में 25,000 करोड़ रुपये और 2017-18 और 2018-2019 में दस-दस हजार करोड रुपये उपलब्ध कराने की योजना बनाई है. अनुमान लगाया गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को आने वाले चार साल में अंतरराष्ट्रीय बेसल-नियमों पर खरा उतरने के लिये 1.80 लाख करोड़ रुपये की पूंजी की जरुरत होगी. इसमें से 1.10 लाख करोड रुपये बैंकों को बाजार से जुटाने होंगे.
निजी क्षेत्र के बैंक करुर वैश्य बैंक नेे भी अपनी आधार दर 0.35 प्रतिशत घटाकर 10.40 प्रतिशत कर दी है. नई दर पांच अक्तूबर से प्रभावी होगी. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने कर्ज पर ब्याज दर घटाने के साथ ही विभिन्न अवधि की सावधि जमाओं पर भी ब्याज दर में 0.25 से 0.50 प्रतिशत तक कमी की है. जमा पर यह कटौती भी पांच अक्तूबर से लागू होगी.
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की 46 से 269 दिन की सावधि जमा पर ब्याज दर 0.50 प्रतिशत कम कर दी जबकि 269 से तीन साल की अवधि की जमा पर दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की गई है. आरिएंटल बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपनी सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की है. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति की चौथी द्वैमासिक समीक्षा में अल्पकालिक रिण दर :रेपो: में 0.50 प्रतिशत कटौती किये जाने के बाद बैंकों ने यह कदम उठाया है. रिजर्व बैंक के रेपो दर में 0.50 प्रतिशत कटौती करने के बाद भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी, बीओबी सहित करीब 20 बैंकों ने ब्याज दर में 0.40 प्रतिशत तक की कटौती की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें