11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन से बदलेगी झारखंड की किस्मत, धौनी बनेंगे ब्रांड अंबेसडर

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य के गरीबों को पर्यटन के माध्यम से रोजगार दिलाया जायेगा. पर्यटन राज्य की किस्मत बदल सकता है. सरकार अगले पांच वर्षों में देश-दुनिया में झारखंड को पहचान दिलाने का काम कर रही है़ मुख्यमंत्री रविवार को राजधानी में होटल रेडिशन ब्लू में पर्यटन नीति की […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य के गरीबों को पर्यटन के माध्यम से रोजगार दिलाया जायेगा. पर्यटन राज्य की किस्मत बदल सकता है. सरकार अगले पांच वर्षों में देश-दुनिया में झारखंड को पहचान दिलाने का काम कर रही है़ मुख्यमंत्री रविवार को राजधानी में होटल रेडिशन ब्लू में पर्यटन नीति की घोषणा के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे़ उन्होंने कहा : पर्यटन के लिए सबसे बढ़िया जगह होने के बावजूद झारखंड में इस पर काम नहीं हुआ. इस कारण झारखंड को देश-दुनिया में पहचान नहीं मिली.भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग के ब्रांड अंबेसडर बनाये जायेंगे.
पीपीपी मोड पर होगा काम :
मुख्यमंत्री ने कहा : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिये काम किया जा रहा है. एक साल में बैद्यनाथ धाम का आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर की तर्ज पर विकसित किया जायेगा.रजरप्पा को बेहतर करने के लिए दो माह में 4.5 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. पतरातू घाटी को मेरीन ड्राइव की तरह विकसित किया जायेगा.
पर्यटकों की सुरक्षा की गारंटी सरकार की :
मुख्यमंत्री ने राज्य की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा : पर्यटकों की सुरक्षा की गारंटी सरकार की है. सरकार हाइ-वे पेट्रोलिंग शुरू कर रही है. राजपथों पर सफर के दौरान हर 20 किमी पर पुलिस पेट्रोलिंग करती नजर आयेगी. जल्द ही रांची-जमशेदपुर सड़क पर हाइ-वे पेट्रोलिंग शुरू होगी. इसके बाद पारसनाथ सहित अन्य दूसरी जगहों पर की जायेगी. एक माह में पारसनाथ में थाने का उदघाटन कर दिया जायेगा़ उन्होंने कहा : राज्य में अापराधिक चरित्रवाले लोगों ने गिरोह बना लिया है. नक्सलियों की आड़ लेकर यही गिरोह कई जगहों पर परेशानी पैदा कर रहे हैं. असमाजिक तत्वों के गिरोह पर सरकार की पूरी नजर है. अगले तीन महीनों में इन गिरोहों को नेस्तनाबूद कर दिया जायेगा.
सभी का योगदान चाहिए :
उन्होंने कहा : लोगों से राज्य की ब्रांडिंग और मार्केटिंग करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा : राज्य की छवि बनाने में सभी को योगदान देना चाहिए. झारखंड जनजातीय संस्कृति की धरोहर है. यहां पर्यटन को उद्योग बनाना सरकार की प्राथमिकता में है. लोगों को अपना सोच बदलना होगा. समझना और समझाना होगा कि झारखंड में अपार संभावनाएं हैं. झारखंड देश का पाॅवर है. इसके बिना मेक इन इंडिया नहीं हो सकता.
ब्रांडिंग और मार्केटिंग की जरूरत :
मुख्यमंत्री ने कहा : टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने झारखंड का ब्रांड बनने की स्वीकृति प्रदान की है. प्रकृति को नजदीक से झारखंड में ही देखा जा सकता है. यहां प्रकृति को निहारने के लिए नेतरहाट, सारंड, बेतला जैसी विश्वस्तरीय जगहें हैं. बैद्यनाथ धाम से लेकर मलूटी के मंदिर हैं. वन, पठार, जल प्रपात, पर्यावरण सब कुछ हैं यहां. केरल में गितनी के जल प्रपात हैं. मगर अपनी मार्केटिंग के जरिए वह आज दुनिया भर के पर्यटकों की पसंद बना हुआ है. उसी तरीके से झारखंड की भी ब्रांडिंग और मार्केटिंग की जरूरत है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें