25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्‍नैपडील के बाद टाटा ने मोबाइल पेमेंट कंपनी Paytm में किया निवेश

नयी दिल्ली :टाटा ग्रुप के संस्‍थापक रतन टाटा ने मोबाइल पेमेंट और कॉमर्स प्‍लेटफार्म कंपनी पेटीएम में निवेश किया है. पेटीएम के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने निवेश की राशि कीजानकारी दिए बिना बताया कि रतन टाटा ने व्‍यक्तिगत स्‍तर पर यह निवेश किया है. मोबाइल के जरिये खरीद फरोख्त का मंच उपलब्ध […]

नयी दिल्ली :टाटा ग्रुप के संस्‍थापक रतन टाटा ने मोबाइल पेमेंट और कॉमर्स प्‍लेटफार्म कंपनी पेटीएम में निवेश किया है. पेटीएम के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने निवेश की राशि कीजानकारी दिए बिना बताया कि रतन टाटा ने व्‍यक्तिगत स्‍तर पर यह निवेश किया है.

मोबाइल के जरिये खरीद फरोख्त का मंच उपलब्ध कराने वाली कंपनी पे-टीएम ने आज कहा कि टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने कंपनी में निवेश किया है. हालांकि, राशि के बारे में खुलासा नहीं किया गया. मोबाइल-वाणिज्य मंच उपलब्ध कराने वाली इस कंपनी ने कहा है कि टाटा ने व्यक्तिगत स्तर पर कंपनी में निवेश किया है.

पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शंकर शर्मा ने कहा, ‘मैं बहुत प्रसन्न हूं कि रतन टाटा ने हमारे मूल्यों और मिशन में विश्वास जताया है. मोबाइल के जरिये भुगतान और खरीद फरोख्त करने की सुविधा देने वाली इस कंपनी को देश की सबसे विश्वसनीय कंपनी बनाने में टाटा के अलावा कोई दूसरा बेहतर सलाहकार नहीं हो सकता.’

रतन टाटा ने इससे पहले घरेलू ई-कामर्स कंपनी स्नेपडील और अर्बन लेडर में भी पिछले साल निवेश किया था. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हालांकि, रतन टाटा द्वारा पेटीएम में किया गया निवेश बहुत व्यापक नहीं है, लेकिन इससे इस बात का संकेत मिलता है कि निवेशक किस प्रकार देश के तेजी से फैलते ई-वाणिज्य क्षेत्र में निवेश की संभावनायें देख रहे हैं.

रतन टाटा का पेटीएम में निवेश ऐसे समय आया है जब दुनिया की सबसे बडी ई-वाणिज्य कंपनी अलीबाबा ने पिछले महीने वन97 कम्युनिकेशंस में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है. यह पेटीएम की मूल कंपनी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें