मुंबई : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 1.432 अरब डॉलर बढकर 316.311 अरब डॉलर हो गया. इस वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में वृद्धि होना था. रिजर्व बैंक के आंकडों के अनुसार पिछले सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 67.24 करोड डॉलर घटकर 314.878 अरब डॉलर रह गया था.
रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 1.424 अरब डॉलर बढकर 290.822 अरब डॉलर की हो गयीं. देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार 19.738 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा.
रिजर्व बैंक के आंकडों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में विशेष निकासी अधिकार भी 64 लाख डॉलर बढकर 4.229 अरब डॉलर हो गया जबकि आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार 25 लाख डॉलर बढकर 1.521 अरब डॉलर हो गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.