10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर घटी पेट्रोल-डीजल की कीमत, महंगाई से भी मिलेगी राहत

नयी दिल्ली : पेट्रोल और डीजल की कीमत के मोर्चे पर लोगों को एक बार फिर राहत मिली है. पेट्रोल 91 पैसा और डीजल 84 पैसा सस्ता हो गया है. ये कीमतें आज आधी रात से प्रभावी हो जायेंगी. भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने यह कटौती क्रूड की कीमतों में कमी और तेल उत्पादक देशों के […]

नयी दिल्ली : पेट्रोल और डीजल की कीमत के मोर्चे पर लोगों को एक बार फिर राहत मिली है. पेट्रोल 91 पैसा और डीजल 84 पैसा सस्ता हो गया है. ये कीमतें आज आधी रात से प्रभावी हो जायेंगी. भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने यह कटौती क्रूड की कीमतों में कमी और तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक की बैठक के ठीक बाद किया है. समझा जाता है कि पेट्रोलियम मूल्यों में कमी आने से महंगाई में और कमी आयेगी और क्रूड की कीमतों में कमी से देश का राजकोषीय घाटा भी घटेगा.
मूल्य में कटौती के बाद नयी दिल्ली में पेट्रोल 63.33 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 70.73 लीटर, मुंबई में 70.95 रुपये लीटर, चेन्नई में 66.05 रुपये लीटर उपलब्ध होगा. मुंबई और चेन्नई में इसकी कीमत में 96 पैसे और कोलकाता में 95 पैसे व दिल्ली में 91 पैसे कमी आ जायेगी.
इसी तरह डीजल नयी दिल्ली में 84 पैसा सस्ता होकर 52.51 रुपये, कोलकाता में 87 पैसा सस्ता होकर 57.08 रुपये, मुंबई में 0.93 पैसा सस्ता होकर 60.11 रुपये और चेन्नई में 91 पैसा सस्ता होकर 55.93 रुपये प्रति लीटर की दर से उपलब्ध होगा.
अलग अलग राज्यों में स्थानीय बिक्री कर या वैट की दरें अलग-अलग होने से पेट्रोल व डीजल की कीमतें भिन्न हैं. इससे पहले एक नवंबर को पेट्रोल की कीमत में 2.41 रुपये, जबकि डीजल की कीमत में 2.25 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गयी थी.
आइओसी ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछली बार मूल्य में बदलाव के बाद से वैश्विक बाजार में तेल कीमतों में लगातार गिरावट का रुख है. हालांकि, डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ है. इन दोनों कारकों के मिले-जुले असर के बाद पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कटौती की गयी.’’ आज की गयी कटौती को छोड़ दें तो अगस्त के बाद से पेट्रोल के दाम में कुल 9.36 रुपये प्रति लीटर की कटौती की जा चुकी है. वहीं पांच साल में पहली बार 19 अक्तूबर को डीजल की कीमतें 3.37 रपये प्रति लीटर घटायी गयी थीं. 19 अक्तूबर को सरकार ने डीजल को नियंत्रण मुक्त कर दिया था. इसके बाद एक नवंबर को डीजल के दाम में एक और कटौती की गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें