31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

यू.पी. में मेगा परियोजनाओं में निवेश के लिए 8900 करोड़ रुपये के प्रस्ताव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मेगा औद्योगिक परियोजनाओं में निवेश के लिए 8900 करोड़ रुपये के प्रस्‍ताव प्राप्‍त हुए है. मुख्‍य सचिव आलोक रंजन ने इसकी पुष्टि की है. रंजन ने दावा किया है कि अवस्‍थापना एंव औद्योगिक विकास के क्षेत्र में निवेश के लिए दिनों दिन अनुकूल वातावरण बन रहे है. रंजन ने आज यहां […]

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मेगा औद्योगिक परियोजनाओं में निवेश के लिए 8900 करोड़ रुपये के प्रस्‍ताव प्राप्‍त हुए है. मुख्‍य सचिव आलोक रंजन ने इसकी पुष्टि की है. रंजन ने दावा किया है कि अवस्‍थापना एंव औद्योगिक विकास के क्षेत्र में निवेश के लिए दिनों दिन अनुकूल वातावरण बन रहे है.
रंजन ने आज यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘मेगा परियोजनाओं की स्थापना के लिए रिलायंस सीमेंट, श्रीसीमेंट, सैमसंग, पशुवाणा पेपर्स, इफ्को, के.के. मिल्क, गैलेन्ट इस्पात जैसे औद्योगिक समूहों से 8900 करोड रुपये के नौ निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.’’
उन्होंने बताया कि 200 से 500 करोड के बीच तथा पांच सौ करोड से अधिक के निवेश वाली औद्योगिक परियोजनाओं को मेगा औद्योगिक परियोजनाओं में रखा गया है और इनमें निवेश के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष रियायत देने की नीति बना रखी है.
मुख्य सचिव ने बताया ‘मेगा परियोजनाओं में निवेश के लिए जिन औद्योगिक समूहों के तरफ से नौ प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं अब उन्हें विशेष रियायत देने के लिए कैबिनेट के सामने रखा जायेगा.’
प्रदेश में वर्ष 2012 से नई अवस्थापना एवं औद्योगिक नीति लागू होने के बाद औद्योगिक क्षेत्र में निवेश का अनुकूल वातावरण बनते जाने का दावा करते हुए रंजन ने कहा ‘नई नीति लागू होने के बाद से सितम्बर 2014 तक प्रदेश में विभिन्न उद्योगों में 96041 इकाइयां स्थापित हुई है. जिनमें 14602 करोड रुपये से अधिक का निवेश हुआ है तथा सात हजार से अधिक प्रत्यक्ष एवं लगभग डेढ लाख परोक्ष रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें