21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्याज के बाद अब टमाटर ने भी तरेरी लाल-लाल आंख, यहां के बाजार में बिक रहा 80 रुपये किलो…

नयी दिल्ली : देश में प्याज की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी होने के बाद अब टमाटर भी लाल-लाल आंख तरेरकर आम उपभोक्ताओं को डराने लगा है. देश की राजधानी दिल्ली में प्याज के बाद अब बुधवार को टमाटर का खुदरा मूल्य 80 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. बताया जा रहा है कि कर्नाटक सहित प्रमुख […]

नयी दिल्ली : देश में प्याज की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी होने के बाद अब टमाटर भी लाल-लाल आंख तरेरकर आम उपभोक्ताओं को डराने लगा है. देश की राजधानी दिल्ली में प्याज के बाद अब बुधवार को टमाटर का खुदरा मूल्य 80 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. बताया जा रहा है कि कर्नाटक सहित प्रमुख उत्पादक राज्यों में भारी बारिश की वजह से आपूर्ति प्रभावित हुई है, जिससे टमाटर का दाम भी ऊंचाई पर पहुंच गया है. हालांकि, पिछले सप्ताह की तुलना में प्याज की कीमत में मामूली कमी आयी है. दिल्ली में प्याज फिलहाल 60 रुपये प्रति किलो पर बेचा जा रहा है.

व्यापारियों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में टमाटर महंगा हो गया है, क्योंकि इसकी आपूर्ति प्रभावित हुई है. मदर डेयरी के सफल बिक्री केंद्र पर टमाटर 58 रुपये प्रति किलो के दाम पर बेचा जा रहा है. वहीं, स्थानीय दुकानदार गुणवत्ता तथा इलाके के हिसाब से टमाटर 60 से 80 रुपये किलो के भाव पर बेच रहे हैं. केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में टमाटर का औसत खुदरा मूल्य एक अक्टूबर के 45 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर बुधवार को 54 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.

एशिया की सबसे बड़ी थोक सब्जी मंडी आजादपुर के एक थोक व्यापारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में टमाटर के दाम तेजी से बढ़े हैं, क्योंकि प्रमुख उत्पादक राज्यों में बाढ़ और भारी बारिश के कारण आपूर्ति प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक और तेलंगाना जैसे दक्षिणी राज्यों और कुछ पहाड़ी राज्यों में पिछले कुछ दिनों में बारिश हुई है, जिससे फसल का नुकसान हुआ है. इससे आपूर्ति बाधित हुई है. अन्य महानगरों में भी टमाटर के भाव चढ़े हैं.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को टमाटर का भाव कोलकाता में 60 रुपये प्रति किलो, मुंबई में 54 रुपये किलो और चेन्नई में 40 रुपये किलो था. इस बीच, सहकारी समितियों नेफेड, एनसीसीएफ और मदर डेयरी के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा प्याज की आपूर्ति बढ़ाने की वजह से दिल्ली के खुदरा बाजारों में प्याज की कीमत 60 रुपये प्रति किलो से नीचे आ गयी है.

ये सहकारी समितियां 23.90 रुपये प्रति किलो की सस्ती दर पर प्याज बेच रही हैं. हालांकि, खुदरा बाजार में कीमत अभी भी अधिक है. ये संस्थाएं केंद्र सरकार द्वारा रखे गये बफर स्टॉक से प्याज बेच रही हैं. बफर स्टॉक के 56,700 टन प्याज में से 18,000 टन प्याज को दिल्ली सहित विभिन्न बाजारों में उतारा गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें