कोलकाता : कोकाकोला का कोल्ड ड्रिंक का ब्रांड है माजा. हो सकता है जल्द ही ‘माजा’ ब्रांड में आपको बंगाल के आमों का स्वाद मिलने लगे. दरअसल, इस ब्रांड पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी कोकाकोला इंडिया अपने ‘माजा’ ब्रांड के लिए बंगाल से आम खरीदने की योजना बना रही है. साथ ही, वह कुछ और तरह के फलों को भी पश्चिम बंगाल से खरीदेगी.
इसे भी पढ़ेंः भाईफोटा पर बाजार में मैंगो रसगुल्ला की धूम
उल्लेखनीय है कि कंपनी का ‘माजा’ ब्रांड आम फल पर आधारित शीतल पेय है. कंपनी के भारत और दक्षिण-मध्य एशिया के अध्यक्ष टी कृष्णकुमार ने बताया कि जल्द ही इस बारे में निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हम राज्य (पश्चिम बंगाल) से दो या तीन प्रकार के फल खरीदने पर विचार कर रहे हैं. इनमें आम और अनानास प्रमुख हैं. शुरुआती तौर पर आम की खरीद के लिए कंपनी ने राज्य के उद्यान विभाग से बातचीत की है.
बंगाल बेवरेज-दानकुनी के प्रबंध निदेशक एसआर गोयनका ने कहा कि अभी हम बंगाल से किसी भी तरह के फल नहीं खरीदते. हम वहां के उद्यान विभाग से बातचीत कर रहे हैं. इन गर्मियों के मौसम में हम प्रयोग के तौर पर कुछ आम जुटायेंगे. बंगाल बेवरेज-दानकुनी पश्चिम बंगाल में कोकाकोला के लिए बॉटलिंग का काम करती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.