नयी दिल्ली : टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर की मैन्युफैक्चरिंग गुजरात के साणंद प्लांट में करेगी. टाटा मोटर्स को सरकारी कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) से 1,120 करोड़ रुपये का 10,000 इलेक्ट्रिक कारों की सप्लाई का ऑर्डर मिला है.
टाटा मोटर्स में ‘बॉसगिरी’ का जमाना खत्म : समाप्त किये गये 10,000 पदनाम
पांच साल की वारंटीवाली इन सभी कारों को 9 महीने के भीतर ईईएसएल को सौंपना है. कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, टिगोर के इलेक्ट्रिक वैरियंट का प्रोडक्शन साणंद प्लांट में किया जायेगा. हालांकि, इस बारे में टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कोई जानकारी देने से मना कर दिया.
अभी कंपनी के साणंद प्लांट में हैचबैक टियागो और एंट्री लेवल नैनो कार का प्रोडक्शन होता है. इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 2.5 लाख यूनिट की है. टाटा मोटर्स अपने चुनिंदा प्रोडक्ट्स के लिए इलेक्ट्रिक पावरट्रेन तकनीक विकसित करने पर भी काम कर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.