मुख्य बातें
अभिनेता वरुण धवन कोरोना वायरस से जंग में अपना पूरा साथ दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने पीएम केअर्स फंड में डोनेशन दिया था. इसी क्रम में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए थोड़ी देर में वरुण फिल्म निर्माता करीम मोरानी की बेटी जोआ मोरानी के साथ लाइव हुए. जोआ कोरोना पॉजिटिव हैं. उनके पिता करीम मोरानी और उनकी बहन भी कोरोना से संक्रमित है. जोआ मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं. इंस्टा लाइव के दौरान जोआ कोरोना के साथ लड़ाई का अपना अनुभव साझा कर रही हैं और बता रही हैं कि वह अब कैसी हैं ?
