12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘सबक एक को सीख हम सबको’, Sadak 2 को देख लोग कर रहे ऐसे कमेंट, जानें IMDB रेटिंग

sadak 2 memes jokes viral on social media know imdb rating alia bhatt aditya roy kapoor, sanjay dutt bud: आलिया भट्ट और आदित्‍य रॉय कपूर की फिल्‍म 'सड़क 2' डिजनी प्लस हॉटस्टार पर शुक्रवार को रिलीज हो गई है. फिल्म को काफी खराब रेटिंग मिल रही है जिससे साफ पता चलता है कि फिल्म दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स फिल्म को लेकर निगेटिव कमेंट्स दे रहे हैं.

Sadak 2 Rating: आलिया भट्ट और आदित्‍य रॉय कपूर की फिल्‍म ‘सड़क 2’ डिजनी प्लस हॉटस्टार पर शुक्रवार को रिलीज हो गई है. फिल्म को काफी खराब रेटिंग मिल रही है जिससे साफ पता चलता है कि फिल्म दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स फिल्म को लेकर निगेटिव कमेंट्स दे रहे हैं. ज्‍यादातार लोगों का कहना है कि इस फिल्‍म को देखना समय बर्बाद करने जैसा है. वहीं वेबसाइट IMDB में सड़क 2 को 10 में से 1.1 रेटिंग मिली है.

महेश भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्‍म को लेकर सोशल मीडिया पर मीम शेयर किये जा रहे हैं. फिल्‍म में आलिया भट्ट, आदित्‍य रॉय कपूर, संजय दत्‍त और पूजा भट्ट भी हैं. बता दें कि फिल्म के ट्रेलर और गानों को भी अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. यहां देखें फिल्‍म देखने के बाद लोगों का रिएक्‍शन…

https://twitter.com/NypdPrince/status/1299432551191207942


https://twitter.com/Nikitasinha28/status/1299389943890894848

महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट और फिल्ममेकर सिद्धार्थ रॉय कपूर के छोटे भाई आदित्य रॉय कपूर स्टारर इस फिल्म को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. आलिया और आदित्य की फिल्म को बॉयकॉट करने की बात काफी समय से हो रही है और जबसे सड़क 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ है, ऐसा लगता है कि लोगों को अपना गुस्सा दिखाने का एक जरिया मिल गया है. सड़क 2 के ट्रेलर को भी लाइक से ज्‍यादा डिसलाइक मिले थे.

महेश भट्ट को घेर रहे लोग

फैंस की नाराजगी की वजह सुशांत सिंह राजपूत का केस माना जा रहा है. फिल्‍म के डायरेक्‍टर महेश भट्ट है जिन्‍हें हाल ही में सुशांत केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उनकी और सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की भी एकसाथ कई तसवीरें सामने आई थीं जिसपर लोगों ने सवाल खड़े किये थे. रिया की कॉल डिटेल्‍स से सामने आया था कि रिया ने 8 जून से लेकर 13 जून तक फिल्म मेकर महेश भट्ट को कई बार कॉल की थीं.

आलिया भट्ट भी निशाने पर

सुशांत की मौत के बाद लगातार बॉलिवुड में नेपोटिज्‍म और इनसाइडर-आउटसाइडर की बहस छिड़ी हुई है. स्‍टारकिड्स भी निशाने पर आये. ऐसे में लोग आलिया भट्ट पर भी निशाना साध रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि आलिया फिल्‍म इंडस्‍ट्री में इसलिए टिकी हैं क्‍योंकि वह इनसाइडर हैं. बाहरी लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel