Pankaj Udhas Last Rites: जानें कब और कहां होगा पंकज उधास का अंतिम संस्कार, VIDEO

Pankaj Udhas Last Rites: लोकप्रिय गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया. कई बॉलीवुड हस्तियों और राजनेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की.
Pankaj Udhas Last Rites: प्रतिष्ठित गजल गायक पंकज उधास ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन की जानकारी उनके परिवार ने शेयर की थी. एक बयान में कहा, “बहुत भारी मन से, हम आपको लंबी बीमारी के कारण 26 फरवरी, 2024 को पद्मश्री पंकज उधार के दुखद निधन के बारे में सूचित करते हुए दुखी हैं.” अंतिम संस्कार आज यानी 27 फरवरी, मंगलवार दोपहर 3 से 5 बजे तक मुंबई के वर्ली स्थित हिंदू श्मशान में होगा. उनके निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताते हुए कहा, ‘‘हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनके गायन से अनेक भाव व्यक्त होते थे और जिनकी गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं.’ वह भारतीय संगीत के प्रकाशस्तंभ थे, जिनकी धुन ने हर पीढ़ी के लोगों को मंत्रमुग्ध किया. मुझे उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीत याद हैं. उनके जाने से संगीत की दुनिया में एक ऐसा शून्य पैदा हुआ है, जिसे कभी भरा नहीं जा सकता. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.’
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए