10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पापा बनने वाले हैं हार्दिक पांड्या, इंस्टाग्राम पर शेयर की नताशा के साथ तसवीरें, दोनों की शादी के भी चर्चे

Natasha stankovic- बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक टीम इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इस लॉकडाउन में एक दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं. हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए बताया है कि वो पिता बनने वाले हैं. दोनों की तस्वीरें वायरल होने के बाद कई सेलिब्रिटीज ने घर आने वाले नन्हें मेहमान को लेकर बधाई दी है. वहीं दोनों के फैन भी लगातार नताशा और हार्दिक को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasha stankovic) टीम इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस लॉकडाउन में एक दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं. हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए बताया है कि वो पिता बनने वाले हैं. दोनों की तस्वीरें वायरल होने के बाद कई सेलिब्रिटीज ने घर आने वाले नन्हें मेहमान को लेकर बधाई दी है. वहीं दोनों के फैन भी लगातार नताशा और हार्दिक को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Also Read: नताशा ने मंगेतर हार्दिक पांड्या के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, वायरल हो रही फोटो आपने देखी क्या?

नताशा स्टेन्कोविक (Natasa Stankovic) ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, ‘हार्दिक और मेरा अब तक का सफर यादगार रहा है. आने वाले समय में यह और भी बेहतर होगा. अब हम दोनों मिलकर अपनी जिंदगी में एक नए मेहमान का स्वागत करने जा रहे हैं. हम अपनी इस जिंदगी के नए कदम को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं और आप सब की दुआओं की दरकार है. वहीं, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने वही कैप्शन लिख, जो नताशा ने लिखा है.

View this post on Instagram

Hardik and I have shared a memorable journey together so far and now, it's only going to get better 😊 Together, we are excited to welcome a new life into our lives very soon. We’re super excited for this new step of our life together and humbly ask your blessings and well wishes 🙏

A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) on

दोनों ने एक पारंपरिक समारोह की भी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें हार्दिक और नताशा इंडियन अटायर में दिखे और दोनों ने गले में माला पहना हुआ है. इस तसवीर को देखकर कई लोगों का कहना है कि यह दोनों के शादी की तस्वीर है. दोनों ने लॉकडाउन के बीच शादी रचा ली और किसी को इसकी खबर भी नहीं हुई.

बता दें कि हार्दिक पांड्या ने नये साल के मौके पर गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक संग सगाई की थी. दोनों याच पर थे. समुद्र के बीचोंबीच हार्दिक ने घुटनों पर बैठकर नताशा को प्रपोज किया था.इस खास मौके की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. बता दें कि नताशा और हार्दिक लंबे समय से एकदूसरे को डेट कर रहे थे.

गौरतलब है कि नताशा सर्बिया की हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर 2013 की फ़िल्म सत्याग्रह के एक गाने में स्पेशल एपीयरेंस किया था. 018 में आयी शाहरुख खान की जीरो में नताशा कैमियो रोल में नज़र आयी थीं. 2019 में आयी ऋषि कपूर और इमरान हाशमी की द बॉड़ी में नताशा ने एक आइटम नंबर किया था. बिग बॉस सीज़न 8 में भी नताशा ने भाग लिया था और वो घर के अंदर एक महीने तक ही रहीं थी.

Posted By: Divya Keshri

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel