29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एली अवराम का कातिलाना कैटवॉक देख फैंस बोले- दिल चुरा लिया, वायरल हो रहा वीडियो

Elli AvrRam catwalk- बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अबराम (Elli AvrRam) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एली ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया हौ, जिसमें वो बालों को लहराते हुए कैटवॉक करती नजर आईं. एक्ट्रेस का इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. इंटरनेट पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अबराम (Elli AvrRam) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एली ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया हौ, जिसमें वो बालों को लहराते हुए कैटवॉक करती नजर आईं. एक्ट्रेस का इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. इंटरनेट पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.

Also Read: VIDEO: जब शिल्पा शेट्टी और कैटरीना कैफ ने एक साथ लगाए ठुमके, तो सलमान खान ने दिया ऐसा रिएक्शन

एली अबराम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. अपने इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जब फोन बजता है और दूसरी तरफ से आवाज आती है कि मैं राहुल बोल रहा हूं..तब मैं : .. हैशटैगएलीअबराम हैशटैगयोर्सट्रुली हैशटैगलवस्टोरी.”

इस वी़डियो में एली ऑलिव ग्रीन शॉर्ट स्कर्ट और एक सिल्वर क्रॉप टॉप में नजर आ रही है. वीडियो में जब एली कैटवॉक करते हुए आगे बढ़ती हैं तो वीडियो स्लोमोशन में चलने लगता है और तभी वो अपने बालों को खोल देती हैं और लहराती हैं. वीडियो में एली अपने बंधे हुए बालों को बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में खोलते हुए कैटवॉक करती है.

एक्ट्रेस एली के इस वीडियो को फैंस खूब पसन्द कर रहे है. उनका वॉक देखके फैंस दीवाने हुए जा रहे है. इसके साथ ही साथ उनके इस पोस्ट पर जमकर कमेंट भी कर रहे है. एक मी़डिया यूजर ने लिखा, सो हॉट. एक और यूजर ने लिखा, दिल चुरा लिया. वहीं, बहुत सारे फैंस ने हार्ट और फायर वाला इमोजी भी बनाया.

इससे पहले भी एली ने अवराम ने डांस करते हुए एक वीडियो को साझा किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “इस तरह से मैं नकारात्मकता को दूर रखती हूं.”

फिल्मों की बात करें तो वो आखिरी बार बड़े परदे पर फिल्मकार मोहित सूरी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘मलंग’ में नजर आई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो वो अब नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर ‘रूही अफ्जान’ में नजर आएंगी.

बता दें कि यूनानी- स्वीडिश मूल की एली अबराम ने बिग बॉस सीजन 7 में हिस्सा लिया था. शो के दौरान सलमान खान ने एली की जमकर प्रशंसा की थी और उन्हें कैटरीना कैफ की तरह बताया था. एली अबराम ने फिल्म मिकी वायरस से बॉलीवुड में पर्दापण किया था. उन्‍होंने मनीष पॉल के आपोजिट काम किया था. फिल्‍म को दर्शकों का कोई खास रिस्‍पांस नहीं मिला. ये फिल्‍म एक कॉमेडी ड्रामा फिल्‍म थी.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें