10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AR Rahman ने चेन्नई कॉन्सर्ट में मची भगदड़ पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत परेशान हूं आपसे माफी मांगना…

संगीतकार एआर रहमान ने चेन्नई कॉन्सर्ट में मचे बवाल पर अब जाकर जवाब दिया है. उन्होंने माफी मांगी है और कहा है कि वह 'बेहद परेशान' थे. यही नहीं सिंगर ने यह भी कहा, कि जो लोग टिकट लेने के बाद भी अंदर नहीं आ पाए, वो अपने टिकट्स की कॉपी हमे भेजें.

संगीतकार एआर रहमान ने 10 सितंबर को चेन्नई में अपने संगीत कार्यक्रम में हुई अव्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर और बाहर हो रही आलोचना का अब जाकर जवाब दिया और कहा कि जो लोग टिकट होने के बावजूद कार्यक्रम स्थल में प्रवेश नहीं कर सके और वे अपनी शिकायतों के साथ कार्यक्रम आयोजकों से संपर्क करें. सिंगर ने एक्स पर लिखा, “प्रिय चेन्नई वालों, आप में से जिन लोगों ने टिकट खरीदे हैं और दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों के कारण प्रवेश नहीं कर पाए हैं, कृपया अपनी टिकट खरीद की एक कॉपी अपनी शिकायतों के साथ [email protected] पर साझा करें. हमारी टीम जितनी जल्दी हो सके जवाब देगी.”

View this post on Instagram

A post shared by AR Rahman: Official Updates (@arrofficialupdates)

एआर रहमान नेचेन्नई कॉन्सर्ट को लेकर तोड़ी चुप्पी

एआर रहमान ने कॉन्सर्ट में हुए कुप्रबंधन के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया. द हिंदू को दिए हालिया इंटरव्यू में रहमान ने माफी मांगी है और कहा है कि वह ‘बेहद परेशान’ थे. उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी पर उंगली नहीं उठाना चाहते और खुद को जिम्मेदार ठहराएंगे. बता दें कि ‘माराकुमा नेनजाम’ कॉन्सर्ट की तब आलोचना हुई, जब इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ACTC इवेंट्स को खराब भीड़ नियंत्रण के लिए दोषी ठहराया गया. कंपनी ने एक सामान्य माफ़ीनामा जारी किया, जिसने फैंस को और अधिक परेशान कर दिया.

https://www.instagram.com/p/CxCvfERrKTb/

अपने फैंस से एआर रहमान ने मांगी माफी

कॉन्सर्ट के बारे में बात करते हुए एआर रहमान ने कहा, “यह लोगों के प्यार की सुनामी थी, जिसे हम संभालने में असमर्थ थे. एक संगीतकार के रूप में, मेरा काम एक शानदार शो देना था, और मैंने सोचा कि बाकी सभी चीजों का ध्यान रखा जाएगा. मैं बस यही सोच रहा था कि बारिश नहीं होनी चाहिए, और बाहर क्या हो रहा है, इसका अंदाजा लगाए बिना, खुशी से अंदर प्रदर्शन कर रहा था. हमारे इरादे अच्छे थे, लेकिन मुझे लगता है कि प्रतिक्रिया हमारी उम्मीदों से परे थी. हम अभी डेटा एकत्र कर रहे हैं, और हम जल्द ही फैंस को किसी चीज़ से सरप्राइज देंगे.”

Also Read: AR Rahman ने कॉन्सर्ट कॉन्ट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात… आप भी देखें VIDEO

एआर रहमान बताते हैं कि क्या गलत हुआ

उन्होंने आगे कहा, “अभी, हम बहुत परेशान हैं. सुरक्षा प्राथमिक मुद्दा था, खासकर क्योंकि वहां महिलाएं और बच्चे थे. मैं किसी पर उंगली नहीं उठाना चाहता, लेकिन हमें यह महसूस करना होगा कि शहर का विस्तार हो रहा है और संगीत और कला को सुनने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है.” रहमान ने उस शाम का भी जिक्र किया और बताया कि क्या गलत हुआ. उन्होंने कहा, “आयोजकों (एसीटीसी कार्यक्रमों) ने कार्यक्रम स्थल पर लगभग 46,000 कुर्सियां​लगाई थीं. कुछ हिस्सों में, हर कोई एक तरफ बैठा था और दूसरी तरफ नहीं गया. यह देखकर, ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मान लिया कि कार्यक्रम स्थल भर गया है और इसे बंद कर दिया. इस समय तक, अंदर शो शुरू हो चुका था.”

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel