10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने CM हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, लगाया ये आरोप, मुख्य सचिव ने दिया ये आश्वासन

Jharkhand News, बोकारो न्यूज : झारखंड के बोकारो जिले की चंदनकियारी विधानसभा से भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी आज बोकारो उपायुक्त कार्यालय में धरने पर बैठ गए. विधायक की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि बोकारो में वेदांता इलेक्ट्रो स्टील कंपनी द्वारा निर्मित अस्पताल के उद्घाटन में इन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था. झारखंड के मुख्य सचिव के आश्वासन के बाद वे धरने पर से उठे. इस दौरान विधायक अमर बाउरी ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा. आपको बताते चलें कि आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो में बने अस्पताल का ऑनलाइन उद्घाटन किया.

Jharkhand News, बोकारो न्यूज : झारखंड के बोकारो जिले की चंदनकियारी विधानसभा से भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी आज बोकारो उपायुक्त कार्यालय में धरने पर बैठ गए. विधायक की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि बोकारो में वेदांता इलेक्ट्रो स्टील कंपनी द्वारा निर्मित अस्पताल के उद्घाटन में इन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था. झारखंड के मुख्य सचिव के आश्वासन के बाद वे धरने पर से उठे. इस दौरान विधायक अमर बाउरी ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा. आपको बताते चलें कि आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो में बने अस्पताल का ऑनलाइन उद्घाटन किया.

उद्घाटन समारोह में आमंत्रण नहीं दिये जाने से नाराज विधायक अमर बाउरी सीधे उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए और इस मामले को लेकर मुख्य सचिव से बात करने के बाद ही धरने से उठने की बात कही. उपायुक्त कार्यालय में मौजूद बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने तत्काल मुख्य सचिव को इस बात को लेकर अवगत कराया. उसके बाद मुख्य सचिव ने चंदनकियारी विधायक से बात की और इस मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में देने की बात कही. उसके बाद विधायक अमर बाउरी धरने से उठे.

Also Read: Mini Lockdown In Jharkhand : Lockdown में चुड़ीहारों की चूड़ी की चमक पड़ी फीकी, कोरोना ने बढ़ायी आर्थिक परेशानी, पढ़िए क्या है चुड़ीहारों का दर्द

बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को कॉरपोरेट घराना चला रही है. आज अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में उन्हें नहीं बुलाना इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है. उन्होंने कहा कि वेदांता इलेक्ट्रो स्टील चंदनकियारी में अवस्थित है. ऐसे में स्थानीय विधायक की अनदेखी किया जाना एक गंभीर मामला बनता है. उन्होंने जिला प्रशासन पर भी कंपनी के साथ मिलकर इस तरह की दुर्भावना की कार्रवाई करने का आरोप लगाया. आपको बताते चलें कि आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो में बने अस्पताल का ऑनलाइन उद्घाटन किया.

Also Read: Unlock 2.0 In Jharkhand : झारखंड में थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, अब Unlock 2.0 की तैयारी में हेमंत सोरेन सरकार, पाबंदियों में मिलेंगी रियायतें

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel