10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CSBC Bihar Police Constable Recruitment Exam: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का Admit Card जारी, ऐसे करें आसानी से डाउनलोड

CSBC Bihar Police Constable Recruitment Exam: बिहार पुलिस (Bihar Police) में सिपाही (Constable) के 8415 पदों पर बहाली के लिए लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिया गया है. बता दें कि केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) 14 और 21 मार्च को लिखित परीक्षा (Bihar Police Written Test) आयोजित करेगी.

CSBC Bihar Police Constable Recruitment Exam: बिहार पुलिस (Bihar Police) में सिपाही (Constable) के 8415 पदों पर बहाली के लिए लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिया गया है. केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) (CSBC) के आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी हुआ है. 14 और 21 मार्च को सिपाही भर्ती) की लिखित परीक्षा आयोजित करेगी.दोनों ही दिन परीक्षा दो पालियों में होगी.

अभ्यर्थी अपना ई-एडमिट कार्ड सीएसबीसी की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. सीएसबीसी ने सलाह दी है कि अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें. एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा. आवंटित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एडमिट कार्ड के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, डीएल, पैन कार्ड या आधार कार्ड भी दिखाना होगा.

यदि एडमिट कार्ड पर फोटो स्पष्ट नहीं है या उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर अपने साथ आवेदन-पत्र के समरूप 2 (दो) फोटोग्राफ (दो माह के भीतर का खिंचा हुआ) भी लाएंगे. अभ्यर्थियों को परीक्षा के तय समय से एक घंटा पहले रिपोर्ट करना होगा.

Bihar Police Admit card: अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड ना हुआ तो

जो अभ्यर्थी किसी कारण से सीएसबीसी की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकें, वे दिनांक 10.03.2021 एवं 11.03.2021 को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सीएसबीसी के बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना स्थित कार्यालय से डुप्लिकेट एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

ऐसे अभ्यर्थियों को अपने आवेदन-पत्र का फोटोस्टेट और वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र साथ लाना होगा. सीएसबीसी ने सलाह दी है कि अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड को परीक्षा के बाद भी सुरक्षित रखें, क्योंकि बाद के चरणों में चयन पर्षद द्वारा इसकी मांग की जा सकती है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए लिखित परीक्षा से संबंधित उत्तर पुस्तिका (ओएमआर) का मॉडल पर्षद की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Also Read: Bihar Police में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम में संशोधन, जानिए क्या हुआ बदलाव

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel