13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Alert: कोरोना की नयी लहर से बिहार में अलर्ट, क्या बढ़ेगी बंदिशें? सीएम नीतीश 21 को लेंगे फैसला

Corona Alert: पूरे देश में कोरोना फेज-2 (Corona Phase 2) की तेजी से बढ़ती हुई स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समेत अन्य सभी सीएम से बात की. एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री भी इससे जुड़े.

Corona Alert: पूरे देश में कोरोना फेज-2 (Corona Phase 2) की तेजी से बढ़ती हुई स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समेत अन्य सभी सीएम से बात की. एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री भी इससे जुड़े.

इस दौरान केंद्र की तरफ से देशभर में कोरोना की मौजूदा स्थिति और उसकी रोकथाम के लिए किये जा रहे उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी और इस पर राज्यवार स्थिति पर चर्चा की गयी. पीएम की वीसी के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और सरकार के आला अधिकारी भी मौजूद थे.

करीब तीन घंटे तक इस विषय पर मंथन हुआ. इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री अब शनिवार यानी 21 मार्च को सूबे के सभी जिलों के डीएम के साथ ऑनलाइन कोरोना की मौजूदा स्थिति और तैयारियों को लेकर समीक्षा करेंगे. इस क्रम में मुख्यमंत्री सभी जिलों से कोरोना संक्रमण पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे. तब जरूरत के मुताबिक, कोई नया निर्देश जारी किया जा सकता है.

बिहार लौटने में कोई रोक-टोक नहीं

मुख्यमंत्री ने विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से इस मामले में बात करते हुए कहा कि रोजाना कोरोना से जुड़ा आंकड़ा उनके पास आता है. सरकार सभी जिलों में निरंतर स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के देश में कई स्थानों पर रहते हैं और हर किसी को बिहार आने का पूरा अधिकार है. होली के मौके पर बाहर से सभी लोग अपने घर लौटेंगे. इनके लौटने में किसी तरह की रोक-टोक नहीं है, लेकिन इनकी जांच करना और कोरोना को लेकर सजगता बनाये रखना बेहद जरूरी है.

Holi 2021:  बिहार में होली पर सार्वजनिक आयोजन नहीं

राज्य की तरफ से जो भी काम किया जा रहा है, वह लोगों के हित में है. इनकी जानकारी भी लोगों को होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में पहले से निर्णय हो गया है कि होली के मौके पर किसी सार्वजनिक स्थान पर लोगों का जमावड़ा समेत अन्य सार्वजनिक आयोजन नहीं होंगे. परंतु सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, आम लोगों को कोरोना को लेकर सचेत करना और उन्हें सजग बनाना. इस पर भी खासतौर से ध्यान दिया जा रहा है.

Also Read: BPSC LDC Recruitment 2021: इंटर पास के लिए बिहार में नौकरी पाने का मौका, BPSC में LDC के लिए इस दिन से भरे फॉर्म

Posted By: utpal kant

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel