33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

किसानों के लिए महागठबंधन की मानव श्रृंखला, तेजस्वी यादव का ऐलान: कृषि कानूनों की वापसी तक संघर्ष

Bihar Kisan Andolan: बिहार में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatama Gandhi) की पुण्यतिथि पर महागठबंधन (Mahagathbandhan) ने मानव श्रृंखला (Human Chain) बनाया. इसके साथ ही मानव श्रृंखला के जरिए केंद्र सरकार (Modi Government) से कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लेने की मांग भी की गई. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी मानव श्रृंखला में शामिल हुए.

Bihar Kisan Andolan: बिहार में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि पर महागठबंधन (Mahagathbandhan) ने मानव श्रृंखला (Human Chain) बनाया. मानव श्रृंखला से केंद्र सरकार (Modi Government) से कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लेने की मांग की गई. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी मानव श्रृंखला में शामिल हुए. तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर कॉरपोरेट हाउस को मदद देने का आरोप भी लगाया.

Also Read: RJD Human Chain: सरकार चाहती है कि ‘जनता के मुंह में दही जम जाए’, लेकिन ऐसा होगा नहीं, मानव श्रृंखला पर महागठबंधन की बैठक के बाद बोले तेजस्वी यादव
2006 से किसानों का मारा जा रहा हक: तेजस्वी

महागठबंधन की मानव श्रृंखला में शामिल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी सरकार देश के किसानों की विरोधी है. बिहार में भी साल 2006 से किसानों का हक मारा जा रहा है. जब तक केंद्र सरकार किसानों के लिए लाए गए काले कानूनों को वापस नहीं लेती है, महागठबंधन का संघर्ष जारी रहेगा. कृषि कानूनों के जरिए मोदी सरकार किसानों की जमीनों को पूंजीपतियों के हवाले करना चाहती है. कानून को वापस लेना ही होगा.

बीजेपी ने जवानों-किसानों को लड़वाया: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर कृषि कानूनों को लेकर कई आरोप भी मढ़े. कहा बचपन से जय जवान, जय किसान का नारा सुनते आ रहे हैं. बड़े कॉरपोरेट घरानों के चक्कर में सरकार ने किसानों और जवानों को आपस में लड़वा दिया. सरकार को याद रखना होगा जवान भी किसान परिवार से हैं. बिहार की नीतीश सरकार में किसान मजदूर बन गए हैं. नए कृषि कानून के लागू होने से किसान भिखारी बन जाएंगे.

Also Read: Bihar Weather Forecast : बिहार में अभी और बढ़ेगी ठंड, इन जिलों में गिरेगा पारा, जानिये क्यों हो रहा ऐसा
जनहित के मुद्दे पर उठाएंगे आवाज: नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी यादव के मुताबिक कृषि कानूनों से किसानों को उनकी जमीन से बेदखल करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की चुप्पी पर भी निशाना साधा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तीनों कृषि कानूनों पर अपनी बातों को रखने की अपील की. आरोप लगाया केंद्र सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने में जुटी है. उन्होंने ऐलान किया जनहित के मुद्दे पर हमेशा आवाज उठाएंगे. बता दें मानव श्रृंखला के जरिए महागठबंधन ने एकजुटता का परिचय देते हुए किसानों के हित में आवाज भी बुलंद की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें